LOADING...
अभिनेत्री क्रिसन परेरा जेल से रिहा, ड्रग्स मामले में थीं गिरफ्तार; भाई ने साझा किया वीडियो
अभिनेत्री क्रिसन परेरा शारजाह जेल से रिहा (तस्वीर: इंस्टा/@chrisannpereira)

अभिनेत्री क्रिसन परेरा जेल से रिहा, ड्रग्स मामले में थीं गिरफ्तार; भाई ने साझा किया वीडियो

Apr 27, 2023
11:12 am

क्या है खबर?

ड्रग्स केस में कथित तौर पर फंसाए जाने के बाद 1 अप्रैल से शारजाह जेल में बंद अभिनेत्री क्रिसन परेरा को बुधवार शाम रिहा कर दिया गया है। क्रिसन के भाई केविन परेरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनकी मां वीडियो कॉल पर क्रिसन से बात करती हुई नजर आ रही हैं। बता दें, क्रिसन 'बाटला हाउस' और 'सड़क 2' फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

पोस्ट

क्रिसन की मां बोलीं- तुम आजाद हो 

केविन ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'क्रिसन आजाद है। वह अगले 48 घंटों में भारत में होगी।' वीडियो में क्रिसन को रोते देख उनकी मां कहती हैं, 'तुम आजाद हो। यह बहुत अच्छा है।' क्रिसन पर ड्रग्स की तस्करी करने का आरोप लगा था, जिसके चलते वह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की शारजाह जेल में बंद थीं। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) लखमी गौतम ने कहा कि एक्ट्रेस के 48 घंटे के भीतर भारत लौटने की उम्मीद है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

मामला

क्या है पूरा मामला?

क्रिसन को 1 अप्रैल को शारजाह हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। वे एक वेब सीरीज के ऑडिशन के लिए वहां गई थीं। उनके पास एक ट्रॉफी थी जिसमें नशीला पदार्थ छिपा रखा था मुंबई अपराध शाखा को बाद में पता चला कि अभिनेत्री को एक बेकरी मालिक ने फंसाया था। उसने ही अभिनेत्री को किसी के माध्यम से यह ट्रॉफी दी थी। पुलिस ने बेकरी के मालिक एंथनी पॉल और एक अन्य को गिरफ्तार किया है।