Page Loader
'सड़क 2' की अभिनेत्री क्रिसन परेरा को ड्रग्स की तस्करी में फंसाने के 2 आरोपी गिरफ्तार
क्रिसन परेरा को ड्रग मामले में फंसाने के 2 आोरपी गिरफ्तार (तस्वीर: इंस्टा/@chrisannpereira)

'सड़क 2' की अभिनेत्री क्रिसन परेरा को ड्रग्स की तस्करी में फंसाने के 2 आरोपी गिरफ्तार

लेखन मेघा
Apr 25, 2023
06:11 pm

क्या है खबर?

'बाटला हाउस' और 'सड़क 2' जैसे फिल्मों में नजर आई अभिनेत्री क्रिसन परेरा बीते दिनों से सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री पर ड्रग्स की तस्करी का आरोप है और इसी के चलते वह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की शारजाह जेल में बंद हैं। अब इस मामले में मुंबई अपराध शाखा की जांच के बाद नया मोड़ आया है। पता चला है कि अभिनेत्री को इस मामले में फंसाया गया था और पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

कारर्वाई

मुंबई के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

मुंबई अपराध शाखा के अनुसार, क्रिसन को एक कुत्ते को लेकर उनकी मां से हुई लड़ाई का बदला लेने के लिए फंसाया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एंथोनी पॉल की गिरफ्तारी के एक दिन बाद आज और राजेश बोभाटे की गिरफ्तार हुई है। मुंबई के मीरा रोड के निवासी आरोपियों पर अभिनेत्री को ड्रग्स के साथ पकड़े जाने के बाद उनकी रिहाई के लिए पैसे मांगने का भी आरोप है।

विस्तार

ट्रॉफी में छुपाया था नशीला पदार्थ

एंथनी ने राजेश के माध्यम से क्रिसन से संपर्क किया और उन्हें शारजाह में एक वेब सीरीज के ऑडिशन के लिए बुलाया। अभिनेत्री जब ऑडिशन के लिए पहुंचीं तो उन्हें ट्रॉफी दी गई और उसे अपने साथ ले जाने के लिए कहा गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने ट्रॉफी में नशीला पदार्थ छिपा रखा था और अभिनेत्री को बताया कि यह ऑडिशन का प्रॉप है। ऐसे में जब अभिनेत्री ट्रॉफी के साथ एयरपोर्ट पहुंची तो उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया।

जानकारी

2 मई तक पुलिस हिरासत में हैं आरोपी

पुलिस के मुताबिक, एंथनी और राजेश पर DJ क्लेटन रोड्रिग्ज को भी इसी तरह से फंसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने DJ एक केक दिया था, जिसमें ड्रग्स छिपा हुआ था। इस मामले में आरोपियों को 2 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

विस्तार

यह थी विवाद की वजह

दरअसल, मलाड और बोरीवली में बेकरी चलाने वाले एंथनी कोरोना के दौरान अपनी बहन से मिलने गए थे, जिस बिल्डिंग में क्रिसन की मां प्रमिला भी रहती हैं। उसी दौरान प्रमिला का पालतू कुत्ता उन पर भौंकने लगा और झपटने की कोशिश की। ऐसे में खुद को बचाने के लिए एंथनी ने कुर्सी उसे मारने के लिए उठा ली। इस पर प्रमिला ने अन्य लोगों के साथ एंथनी का अपमान किया था। अब इसी का उन्होंने बदला लिया है।

विस्तार

ऐसे दिया घटना को अंजाम

क्रिसन की मां प्रमिला को रियल एस्टेट से जुड़े काम के संबंध में उनके फोन पर मैसेज भेजा था, जिसके बाद जब उन्होंने संपर्क किया तो राजेश से उनकी बात हुई। उसने बातचीत के दौरान प्रमिला से उनके घर के बारे में पूछा और खुद को 'टैलेंट पूल' नाम की एक कंपनी का मालिक बताया। उसने कहा कि उन्हें एक अभिनेत्री की तलाश है, जिसके बाद प्रमिला ने क्रिसन को उनसे मिलाया और वह ऑडिशन के लिए गईं।