Page Loader
शेफाली जरीवाला ने किए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन, वीडियो वायरल
शेफाली जरीवाला ने किए महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shefalijariwala)

शेफाली जरीवाला ने किए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन, वीडियो वायरल

May 20, 2024
12:48 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री शेफाली जरीवाला ने आज (20 मई) उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान वह भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आईं। शेफाली का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में शेफाली की मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने भस्म आरती में भी भाग लिया। इसके साथ ANI के साथ बातचीत में शेफाली ने पहली बार भस्त आरती का हिस्सा बनने पर प्रतिक्रिया दी।

बयान

लोगों से की वोट देने की अपील 

शेफाली ने कहा, "मेरी कई वर्षों से भस्म आरती में भाग लेने की इच्छा थी। मैं काफी सकारात्मक महसूस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि हर किसी को एक बार यहां आना चाहिए।" इसके साथ उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा, "आज मतदान का दिन है। मैं अपना वोट डालने के लिए यहां से सीधा मुंबई जा रही हूं। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि देश के प्रति जिम्मेदारी निभाएं और अपना वोट डालें।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो