शेफाली जरीवाला 'कांटा लगा' से रातों-रात हुई थीं मशहूर, बोलीं- फिर भी रही सफलता से दूर
लता मंगेशकर के गाने 'कांटा लगा' के रीमेक से रातों-रात मशहूर हुई शेफाली जरीवाला किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। पहले ही गाने से शोहरत हासिल करने वाले शेफाली अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं और फिर कई साल बाद उन्होंने वापसी की थी। हाल ही में अभिनेत्री ने इस गाने की वजह से उनके जीवन में आए बदलाव पर बात की और कहा कि 20 साल बाद भी वह सफलता से दूर ही रही थीं।
ऐसे मिला था 'कांटा लगा' में काम
ईटाइम्स के साथ बातचीत के दौरान शेफाली से सवाल किया गया कि 'कांटा लगा' को मिली प्रतिक्रिया के बाद उन्हें कैसा लग रहा था? इस पर उन्होंने कहा, "मेरी जिंदगी किसी परी की कहानी से कम नहीं है। मैं एक साधारण परिवार की लड़की हूं, जो कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहती थी। मुझे कॉलेज के बाहर इस गाने का ऑफिर मिला था।" उन्होंने कहा, "मैं इसकी सफलता को नहीं छू पाई हूं और इसलिए आज भी जमीन से जुड़ हुई हूं।"
शुरुआत में होती थी परेशानी- शेफाली
इसके बाद शेफाली ने बताया कि उन्हें खुद के बारे में लिखी जा रही बातों से परेशानी होती थी। उन्होंने कहा, "आपके बारे में निरंतर आलोचना होना हानिकारक हो सकता है। शुरुआती दौर में जब मेरे काम को लेकर लिखा जाता था तो मुझे परेशानी होती थी।" उन्होंने कहा, "तब मैं छोटी थी, लेकिन आज मुझे हंसी आती है। मैं समझ गई हूं कि लोग आपके बारे में एक राय रखेंगे, लेकिन इससे यह नहीं बदलता कि मैं कौन हूं।"
अभिनेत्री ट्रोल्स पर नहीं देती हैं ध्यान
'बिग बॉस' के 13वें सीजन में नजर आई शेफाली ने कहा, "रचनात्मक आलोचना की हमेशा सराहना होती है और बाकी सब मुझे परेशान नहीं करता। लोगों की हमेशा मेरे बारे में राय रहेगी, लेकिन इससे मेरा अपने बारे में सोचने का तरीका नहीं बदल जाता।" उन्होंने कहा, "मैं मेहनती और दृढ़ इच्छाशक्ति वाली हूं। मैं शानदार जीवन जी रहा हूं और यही मायने रखता है। सोशल मीडिया ट्रोल केवल ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं और मैं उन्हें यह नहीं देती।"
पिता से किया वादा निभाने के लिए छोड़ी थी इंडस्ट्री
शेफाली को 'कांटा लगा' के लिए 7,000 रुपये मिले थे। इसके बाद उन्हें फिल्मों में भी काम मिलने लगा था, लेकिन अपने पिता से किए वादे के लिए उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी। अमर उजाला के अनुसार, शेफाली को उनके पिता ने पढ़ाई पूरी करने की बात पर ही कांटा लगा में काम करने की इजाजत दी थी। ऐसे में वह इस गाने के बाद अपनी पढ़ाई पूरे करने के लिए मनोरंजन जगत से दूर हो गई थीं।
वेब सीरीज में आएंगी नजर
शेफाली ने बताया कि इस साल उनके पास बहुत कुछ अच्छा है। साल की शुरुआत 'आउच 2' की रिलीज के साथ हुई, जिसके लिए उन्हें काफी सराहना मिल रही है। अब वह दो वेब सीरीज में दिखाई देंगी, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।