Page Loader
पत्नी किरण खेर की बीमारी के कारण अनुपम खेर ने अमेरिकी शो को कहा अलविदा- रिपोर्ट

पत्नी किरण खेर की बीमारी के कारण अनुपम खेर ने अमेरिकी शो को कहा अलविदा- रिपोर्ट

Apr 15, 2021
06:30 pm

क्या है खबर?

अभिनेता अनुपम खेर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। एक अभिनेता के साथ-साथ एक अच्छे पति की भूमिका को भी उन्होंने बखूबी निभाया है। अब जानकारी सामने आ रही है कि अनुपम ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री किरण खेर की बीमारी के कारण एक अमेरिकी शो को अलविदा कह दिया है। बता दें कि हाल में ही खबर आई थी कि किरण ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं और अपना इलाज करा रही हैं।

भूमिका

मेडिकल ड्रामा शो में डॉक्टर की भूमिका में निभा रहे थे अनुपम

अनुपम पिछले दो सालों से अमेरिकन टीवी शो 'न्यू एम्स्टर्डम' में काम कर रहे थे जिसे उन्होंने अब अलविदा कह दिया है। NCB नेटवर्क के मेडिकल ड्रामा शो में अनुपम एक डॉक्टर विजय कपूर की भूमिका में नजर आए थे। डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपम इस शो के तीसरे सीजन में नजर नहीं आएंगे। खबरों की मानें तो अनुपम अभी अपना ध्यान अपनी पत्नी किरण की देखभाल में लगाना चाहते हैं।

जानकारी

अभी तक शो छोड़ने का आधिकारिक ऐलान नहीं

अभी अनुपम ने आधिकारिक तौर पर शो छोड़ने का ऐलान नहीं किया है और किरण की बीमारी के कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इसके अगले सीजन में नजर नहीं आएंगे। किरण की बीमारी को लेकर अनुपम ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, 'अफवाहें लोगों को परेशान न करें इसलिए मैं और सिंकदर खेर सभी को बता देना चाहते हैं कि किरण मल्टीपल माइलोमा नामक बीमारी से पीड़ित हैं। यह एक प्रकार का ब्लड कैंसर है।"

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए इंस्टाग्राम पोस्ट

प्रतिक्रिया

प्रशंसकों के समर्थन के लिए अनुपम ने जताया आभार

अनुपम ने आगे बताया था कि वह किरण का इलाज करा रहे हैं और उन्हें पता है कि वह इससे उबरकर पहले से अधिक ताकतवर होकर निकलेंगी। उन्होंने कहा था कि किरण एक फाइटर है। उन्होंने लोगों से किरण के जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं भेजने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि किरण अभी ठीक हैं और इस बीमारी से रिकवर कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्यार और समर्थन के लिए अपने प्रशंसकों का आभार जताया था।

सूचना

ऐसा है अमेरिकी शो 'न्यू एम्स्टर्डम'

शो 'न्यू एम्स्टर्डम' को डेविड स्कूलनर ने बनाया है। इसकी शुरुआत साल 2018 में हुई थी और अनुपम इसके रेगुलर किरदारों में से एक थे। उनके साथ इस शो में रायण एग्गोल्ड, फ्रीमा आग्येमेन, जोको सिम्स और टायलर लबीन जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया है। यह शो Bellevue Hospital और उसके स्टाफ की कहानी पर आधारित है। खबरों की मानें तो इसके अगले सीजन में हॉस्पिटल के स्टाफ से एक डॉक्टर कम हो जाएगा।

जानकारी

शो के निर्माण में इन प्रोडक्शन कंपनी की है भूमिका

शो के अगले सीजन में दिखाया जाएगा कि अस्पताल से डॉक्टर विजय ने इस्तीफा दे दिया है। इस सीरीज का निर्माण यूनिवर्सल टेलीविजन, यूनिवर्सल स्टूडियो ग्रुप के एक विभाग, पिको क्रीक प्रोडक्शंस और माउंट मोरिया द्वारा किया गया है।

फिल्मी सफर

ऐसा रहा है किरण और अनुपम का फिल्मी सफर

मौजूदा समय में किरण चंडीगढ़ से भाजपा की सांसद हैं। इससे पहले उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है। किरण ने फिल्म 'देवदास' में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों और आलोचकों का दिल जीता था। वह 'फना', 'एहसास' और 'अजब गजब लव' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं अनुपम विवेक रंजन अग्निहोत्री की आगामी फिल्म 'द लास्ट शो' में दिखेंगे। उन्हें 2019 में आई 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' और 'वन डे: जस्टिस डिलिवर्ड' में देखा गया था।