
न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'हैप्पी बर्थडे' के लिए अनुपम को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अभिनय और अंदाज से हम सभी को प्रभावित किया है। अनुपम कॉमेडी से लेकर गंभीर किरदारों को भी बेहद सलीके से निभाते हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर उन्होंने अपना अलग मुकाम हासिल किया है। अब जानकारी सामने आ रही है कि न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी शॉर्ट फिल्म 'हैप्पी बर्थडे' के लिए अनुपम को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला है।
इस बात की जानकारी अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर दी है।
बयान
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने के बाद खुश हूं- अनुपम
अनुपम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपनी शॉर्ट फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने की खुशी फैंस के साथ शेयर की है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'अपनी शॉर्ट फिल्म 'हैप्पी बर्थडे' के लिए न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने के बाद बहुत खुश हूं। साथ ही रोमांचित हूं कि इस फिल्म ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी जीता है।'
सोशल मीडिया पर अनुपम को ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अनुपम का ट्विटर पोस्ट
Extremely happy to have won the #BestActor award at the #NYCIFF (New York City International Film Festival) for my short film #HappyBirthday. Also thrilled that it got the #BestFilm award too!! Thank you to the entire unit especially @AahanaKumra for their support!! Jai Ho!! 🙏🌺 pic.twitter.com/tmMm3z2QYp
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 6, 2021
जानकारी
फिल्म में अनुपम के साथ लीड रोल में दिखी थीं आहाना
अनुपम ने इस उपलब्धि के लिए फिल्म की टीम और खासतौर पर फिल्म में उनकी को-स्टार रहीं आहाना कुमरा के प्रति आभार व्यक्त किया है।
इस फिल्म का निर्देशन प्रसाद कदम द्वारा किया गया है। इस फिल्म में अनुपम के साथ आहाना लीड रोल में नजर आई थीं।
इस फिल्म को गिरिष जौहर ने प्रोड्यूस किया है। गिरिष ने कहा, "इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को मिले दो पुरस्कार से हम काफी खुश हैं। अनुपम सर ग्लोबल आइकन हैं।"
सूचना
'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में साथ दिखे थे आहाना और अनुपम
अनुपम और आहाना इससे पहले साल 2019 में आई फिल्म 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में साथ काम कर चुके हैं।
इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद अनुपम ने न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को भी आभार प्रकट किया है।
इस फिल्म का प्रोडक्शन FNP मीडिया के बैनर तले किया गया था। निर्देशक प्रसाद और FNP मीडिया फिर से एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। फिल्म का टाइटल है 'चूहा बिल्ली', जो इसी साल रिलीज होगी।
वर्कफ्रंट
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में रहे हैं अनुपम
अनुपम के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द लास्ट शो' में दिखा जाएगा। इसमें उनके साथ सतीश कौशिक नजर आएंगे।
उन्हें 2019 में आई 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' और 'वन डे: जस्टिस डिलिवर्ड' में देखा गया था।
हाल में अनुपम ने अपनी पत्नी किरण खेर की बीमारी के कारण अमेरिकन टीवी शो 'न्यू एम्स्टर्डम' को छोड़ दिया है। बता दें कि किरण ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं और अपना इलाज करवा रही हैं।