आमिर खान अब नहीं बनाएंगे 'महाभारत', जानिए क्या है कारण
अभिनेता आमिर खान अपने प्रोजेक्ट 'महाभारत' को लेकर काफी समय से चर्चा में बने हुए थे। पिछले कई सालों से यह चर्चा होती रही है कि आमिर महाकाव्य महाभारत पर फिल्म बनाने का विचार कर रहे हैं। पिछले साल खबरें आई थीं कि इस प्रोजेक्ट को बड़े पर्दे के बजाय कई भाग में OTT पर रिलीज किया जाएगा। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर इस प्रोजेक्ट पर आगे काम नहीं करेंगे। कई कारणों से आमिर ने ऐसा फैसला लिया है।
महाभारत पर सीरीज बनाने के लिए यह सही समय नहीं- सूत्र
आमिर को महाभारत पर सीरीज बनाने के लिए यह मुफीद समय नहीं लग रहा है। स्पॉटबॉय को सूत्र ने कहा, "फायदे और नुकसान के साथ सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद आमिर ने 'महाभारत' प्रोजेक्ट पर काम नहीं करने का फैसला लिया है। किसी के लिए यह बिना कारण के भी विवादास्पद हो सकता है।" उन्होंने आगे कहा कि जिस पैमाने पर आमिर इसे बनाने की योजना बना रहे थे, वह व्यावसायिक रूप से व्यावहारिक नहीं था।
'महाभारत' के कारण तीन फिल्मों को खोना पड़ता
सूत्र ने आगे कहा कि 'महाभारत' के लिए पांच साल समय देने का मतलब था, कम-से-कम तीन फिल्मों को खोना। इसलिए 'महाभारत' नहीं बनाने का फैसला लिया गया।
आमिर बड़े निर्देशक के साथ कर सकते हैं फिल्म की घोषणा
'महाभारत' को वेब सीरीज के रूप में बनाने का प्लान किया गया था। हालांकि, आमिर ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'महाभारत' को कुछ समय के लिए टाल दिया है। दो साल तक रिसर्च करने के बाद आमिर ने इस प्रोजोक्ट पर फिलहाल काम बंद कर दिया है। सूत्र ने स्पॉटबॉय का बताया कि आमिर अपने जीवन के दो साल वेब सीरीज बनाने के लिए खर्च नहीं कर सकते। वह एक बड़े निर्देशक की फीचर फिल्म की घोषणा जल्द कर सकते हैं।
1,000 करोड़ रुपये के बजट में बनने वाली थी 'महाभारत'
इस प्रोजेक्ट को भारतीय सिनेमा का सबसे मंहगा प्रोजेक्ट माना जा रहा था। इसके लिए लगभग 1,000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था। खबरों के मुताबिक, 'महाभारत' पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आमिर ने राकेश शर्मा की बायोपिक को साइन नहीं किया था।
पौराणिक कथाओं पर आधारित बन रही हैं कई फिल्में
इन दिनों बॉलीवुड में पौराणिक कथाओं पर आधारिक कई फिल्में बन रही हैं। ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास को भगवान राम की भूमिका में देखा जाएगा और सैफ अली खान रावण की किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा विक्की कौशल की 'अश्वत्थामा' और अक्षय कुमार की 'राम सेतु' चर्चा में बनी हुई हैं। राजामौली द्वारा महाभारत पर बड़े बजट की फिल्म बनाने की चर्चा भी फिल्म जगत में चल रही है।
इन प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं आमिर
आमिर अभी 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा वह गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' में दिख सकते हैं। वहीं, उनके गुरु दत्त की बायोपिक में भी अभिनय करते नजर आने की खबरें हैं। फिलहाल आमिर के पास कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर 'शुभ मंगल सावधान' के निर्देशक आरएस प्रसन्ना की आगामी स्पोर्ट्स फिल्म में भी नजर आ सकते हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में देखा गया था।