आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के आखिरी शेड्यूल को कारगिल में किया जाएगा शूट
क्या है खबर?
हाल ही में अभिनेता आमिर खान ने अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मोबाइल सहित अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं करने का संकल्प लिया था।
इस प्रोजेक्ट को वह काफी प्राथमिकता दे रहे हैं। अब खबर आ रही है कि आमिर की इस फिल्म के आखिरी शेड्यूल को कारगिल में शूट किया जाएगा।
आमिर के साथ इस फिल्म में करीना कपूर मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।
रिपोर्ट
कारगिल में बर्फ पिघलने के बाद शुरू की जाएगी शूटिंग
देसीमार्टिनी की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर फिल्म के आखिरी शेड्यूल को कारगिल में शूट करने वाले हैं।
एक सूत्र ने कहा, "फिल्म की टीम बर्फ के पिघलने का इंतजार कर रही है, ताकि टीम आगे बढ़े और मई-जून के महीने में कारगिल युद्ध के सीन को फिल्माया जा सके। यह सीन फिल्म की कहानी का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। फिलहाल कारगिल में परिस्थितियों के बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है, ताकि शूटिंग को आसानी से अंजाम दिया जा सके।"
जानकारी
फिल्म के रिलीज तक आमिर रहेंगे सोशल मीडिया से दूर
मिस्टर परफेक्टनिस्ट माने जाने वाले आमिर ने आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को अपना पैशन बना लिया है।
यही वजह है कि वह फिल्म के एडिट और बैकएंड के काम पर भी फोकस कर रहे हैं। फिल्म पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने फिल्म के रिलीज होने तक अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ रखने का फैसला किया था।
आमिर के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज तक उनकी टीम ही चलाएगी।
कहानी
'फॉरेस्ट गंप' की हिन्दी रीमेक होगी 'लाल सिंह चड्डा'
आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' में आमिर और करीना कपूर मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। फिल्म में पहली बार आमिर को सिख के किरदार में देखा जाएगा। इसमें करीना कपूर उनकी पत्नी की भूमिका निभाएंगी।
फिल्म में संगीत रचना प्रीतम ने दिया है। इसमें ऐतिहासिक घटनाओं को भी दिखाया जाएगा। इसमें 1947 के बाद भारत विभाजन का मुद्दा भी उठाया गया है।
आमिर की यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिन्दी रीमेक होगी।
जानकारी
इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है फिल्म
इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन कर रहे हैं। वहीं, फिल्म की कहानी को अतुल कुलकर्णी ने लिखा है। यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे आमिर
आमिर अभी 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा वह गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' में दिख सकते हैं।
वहीं, उनके गुरु दत्त की बायोपिक में भी अभिनय करते नजर आने की खबरें हैं। फिलहाल आमिर के पास कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर 'शुभ मंगल सावधान' के निर्देशक आरएस प्रसन्ना की आगामी स्पोर्ट्स फिल्म में भी नजर आ सकते हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में देखा गया था।