प्रभास और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म 'आदिपुरुष' की शूटिंग 'आरंभ'
भारत में पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्मों को लोग काफी पसंद करते हैं। अभी भगवान राम के जीवन पर केंद्रित फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चर्चा हो रही है। अब इस फिल्म की शूटिंग मंगलवार से शुरू हो चुकी है। इस बात की जानकारी खुद अभिनेता प्रभास ने दी है। प्रभास ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'आदिपुरुष आरंभ।' साथ ही उन्होंने एक फोटो शेयर की है, उस पर भी 'आरंभ' लिखा है।
प्रभास ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी जानकारी
जानिए फिल्म में कौन किस किरदार में होगा
इस मेगाबजट फिल्म में कई बड़े स्टार अभिनय करते दिखेंगे। मशहूर अभिनेता प्रभास इस फिल्म में राम का किरदार निभाएंगे। वहीं, बॉलीवुड के दिग्गज सैफ अली खान लंकापति रावण की भूमिका में दिखेंगे। फिलहाल फिल्म में सीता के किरदार के लिए आधिकारिक तौर पर किसी अभिनेत्री का नाम सामने नहीं आया है। हालांकि, इसके लिए अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी और कृति सेनन के नामों पर चर्चा हो रही है।
3D में बनेगी फिल्म
इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं। यह फिल्म 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी। भूषण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म 3D फॉर्मेट में बनेगी, जिसे पांच अलग-अलग भाषाओं हिन्दी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए अंग्रेजी भाषा के साथ कई अन्य भाषाओं में डब की जाने वाली है।
फिल्म में इस्तेमाल होगी उच्चस्तरीय तकनीक
फिल्म के निर्माता प्रसाद सुतार ने कहा, "फिल्म की शूटिंग में उच्चस्तरीय तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक से फिल्म को फिल्माया जाएगा। 'आदिपुरुष' हमारे लिए एक बड़ा मिशन है और हम इसके लिए उत्सुक हैं।"
मेगाबजट में बनेगी फिल्म
जिस प्रकार फिल्म का विषय व्यापक है, उसी प्रकार इस फिल्म का बजट भी काफी बड़ा है। इसे मेगाबजट फिल्म कह सकते हैं, क्योंकि इस प्रोजेक्ट पर काफी पैसा खर्च किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को लगभग 350-400 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बिजनेस के मामले में यह फिल्म भी 'बाहुबली' जैसा इतिहास रच सकती है।
फिल्म में राम के जीवन का एक भाग दिखाया जाएगा
फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक इस फिल्म में राम कथा का संपूर्ण वर्णन संभव नहीं है। इसलिए इसमें राम के जीवन का एक हिस्सा दिखाया जाएगा।
विवादों में फंसी थी फिल्म
हाल ही में फिल्म 'आदिपुरुष' विवादों में फंस गई थी। फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान ने 'आदिपुरुष' से संबंधित एक बयान दिया था, जिसके बाद लोग उनका विरोध करने लगे थे। सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'आदिपुरुष' में रावण का मानवीय पक्ष दिखाया जाएगा और उसके कृत्यों को न्यायोचित सिद्ध किया जाएगा। इसके बाद विवाद बढ़ गया और सैफ को माफी मांगनी पड़ी थी।