आमिर खान मुंबई के बांद्रा स्थित पाली हिल में खरीदेंगे नया घर- रिपोर्ट
बॉलीवुड के कलाकार फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। फिल्म प्रशंसक उनकी लाइफस्टाइल को काफी फॉलो करते हैं। ये हस्तियां काफी महंगे घर और गाड़ियों में सफर करने के शौकीन होते हैं। अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान अपने नए आशियाने की तलाश कर रहे हैं। खबरों की मानें तो आमिर मुंबई के बांद्रा में पाली हिल एरिया में अपना एक नया घर खरीद सकते हैं।
आमिर 17वीं मंजिल पर स्थित घर खरीदेंगे
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते सोमवार को आमिर को एक बिल्डिंग के बाहर देखा गया था। आमिर ने बांद्रा के पॉश इलाके में पाली हिल में एक नया घर देखा है। आमिर 17वीं मंजिल पर स्थित घर को खरीदने वाले हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी पाली हिल एरिया में शिफ्ट होने वाले हैं। इनकी नई बिल्डिंग का नाम जॉय लीजेंड है। इसी इलाके में कटरीना कैफ भी अपने नए घर की तलाश कर रही हैं।
शाहरुख और सलमान का घर भी मुंबई के बांद्रा में है स्थित
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान का घर भी मुंबई के बांद्रा में स्थित है। शाहरुख के इस घर का नाम 'मन्नत' है। वहीं, सलमान बांद्रा के 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' में रहते हैं।
इन कलाकारों ने हाल में खरीदा नया घर
मुंबई के जुहू इलाके में स्थित प्रियंका चोपड़ा के पुराने आवास में जैकलीन फर्नांडीज शिफ्ट होने वाली हैं। इस फ्लैट में पांच बेडरुम हैं और इसकी कीमत सात करोड़ रुपये है। जैकलीन इसमें किराए पर रहेंगी। सोनाक्षी सिन्हा ने बांद्रा में अपना 4BHK अपार्टमेंट खरीदा है। आलिया ने भी 38 करोड़ रुपये में रणबीर के घर के समीप बांद्रा में घर खरीदा है। जाह्नवी ने साल की शुरुआत में मुंबई के जुहू में 39 करोड़ रुपये में घर खरीदा था।
इन प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं आमिर
आमिर अभी 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा वह गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' में दिख सकते हैं। वहीं, उनके गुरु दत्त की बायोपिक में भी अभिनय करते नजर आने की खबरें हैं। फिलहाल आमिर के पास कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर 'शुभ मंगल सावधान' के निर्देशक आरएस प्रसन्ना की आगामी स्पोर्ट्स फिल्म में भी नजर आ सकते हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में देखा गया था।