आर बाल्की की क्रिकेट पर आधारित फिल्म में दिख सकते हैं अभिषेक बच्चन
क्या है खबर?
आर बाल्की बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं। तभी तो उनकी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। पिछले दिनों वह फिल्म 'चुप' को लेकर चर्चा में थे और अब बाल्की साथ ही साथ अपनी अगली फिल्म की तैयारी में भी जुट गए हैं।
खबर है कि वह क्रिकेट पर आधारित एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें बाल्की लीड हीरो के लिए अभिषेक बच्चन को कास्ट करने वाले हैं।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
रिपोर्ट
बाएं हाथ के बल्लेबाज बनेंगे अभिषेक
पिंकविला को मिली जानकारी के मुताबिक, आर बाल्की अपनी अगली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन के संपर्क में हैं।
फिल्म क्रिकेट पर आधारित होगी, जिसमें अभिषेक लीड रोल में होंगे। इसमें अभिषेक बाएं हाथ के एक धाकड़ बल्लेबाज की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले साल की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। इस बीच बाल्की अपनी फिल्म 'चुप' के पोस्ट प्रोडक्शन का काम निपटाएंगे
जानकारी
फिल्म की लीड हीरोइन भी क्रिकेट के मैदान में नजर आएगी
फिल्म में लीड हीरोइन भी क्रिकेटर के किरदार में दिखेंगी। अभिषेक का नाम फिल्म के लिए तय है, लेकिन लीड अभिनेत्री के लिए निर्देशक की तलाश अभी पूरी नहीं हुई है।
बाल्की पिछले काफी समय से अभिषेक के साथ अपनी इस फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे थे और अब यह बातचीत अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है।
अभिषेक अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'ब्रीद' के तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी करने के बाद बाल्की की फिल्म शुरू करेंगे।
तालमेल
बच्चन परिवार से खास है बाल्की का रिश्ता
बता दें कि आर बाल्की का बच्चन परिवार के साथ एक खास रिश्ता है। खासकर अमिताभ बच्चन के साथ उनकी बहुत अच्छी बॉन्डिंग है।
बाल्की को कई मौकों पर अमिताभ की तारीफ करते देखा जा चुका है। दोनों 'चीनी कम', 'पा', 'शमिताभ', 'की एंड का', 'इंग्लिश विंग्लिश' और 'पैडमैन' जैसी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
दूसरी तरफ अभिषेक को भी 'पा' जैसी बेहतरीन फिल्म के जरिए बाल्की के साथ काम करने का मौका मिला था।
फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अभिषेक
अभिषेक निर्देशक सुजॉय घोष की फिल्म 'बॉब बिस्वास' में भी नजर आने वाले हैं। इसमें वह अभिनेत्री चित्रांगदा सेन के साथ दिखाई देंगे। दीया अन्नपूर्णा घोष फिल्म की निर्देशक हैं। यह थ्रिलर फिल्म शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है।
वह तुषार जलोटा की सोशल कॉमेडी फिल्म 'दसवीं' में दिखने वाले हैं। इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं।
तमिल फिल्म 'ओह माई कदवुले' के हिंदी रीमेक में भी अभिषेक अहम भूमिका निभा रहे हैं।