अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बॉब बिस्वास' गर्मियों में हो सकती है रिलीज
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन पिछले साल से ही अपनी आगामी फिल्म 'बॉब बिस्वास' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब खबर आ रही है कि अभिषेक की यह फिल्म इसी साल गर्मियों में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म को अभिनेता शाहरुख खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसे बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित किया जा रहा है। इस फिल्म में व्यक्ति के दोहरे स्वभाव के कई पहलुओं को दिखाने का प्रयास किया जाएगा।
फिल्म की शूटिंग फरवरी में हो जाएगी पूरी
अभिषेक ने इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल जनवरी में शुरू की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग को इसी महीने पूरा कर लिया जाएगा। अभिषेक ने फिल्म के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में पूरी की थी। इसके अधिकांश हिस्सों की शूटिंग कोलकाता में की गई है। पिंकविला के मुताबिक, यह बहुप्रतीक्षित फिल्म सुजॉय घोष की 2012 की थ्रिलर फिल्म 'कहानी' से संबंधित है और यह 'कहानी' की स्पिन ऑफ फिल्म है।
'कहानी' से इस तरह संबंधित है फिल्म
2012 में निर्देशक सुजॉय घोष की थ्रिलर फिल्म 'कहानी' रिलीज हुई थी। इसमें अभिनेत्री विद्या बालन ने प्रेगनेंट महिला का किरदार निभाया था। इस फिल्म में बॉब बिस्वास नाम का एक कॉन्ट्रैक्ट किलर होता है, जिस किरदार को अभिनेता शाश्वत चटर्जी ने निभाया था। आठ साल बाद अब सुजॉय 'कहानी' के कॉन्ट्रैक्ट किलर बॉब बिस्वास पर केंद्रित फिल्म लेकर आए हैं। इस बार फिल्म में इस किरदार को अभिषेक बच्चन निभा रहे हैं।
मई में रिलीज की जाएगी फिल्म- सूत्र
एक सूत्र ने फिल्म की रिलीज के संबंध में पिंकविला को बताया, "फिल्म 'बॉब बिस्वास' इस साल गर्मियों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता इस साल मई में इस फिल्म को रिलीज कर सकते हैं। जल्द ही इस फिल्म के रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। बता दें इस फिल्म में अभिषेक के साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी। यह फिल्म अभी पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है।
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं अभिषेक
अभिषेक अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'द बिग बुग' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसकी शूटिंग 22 फरवरी से आगरा में शुरू की जाएगी। इसके अलावा वह अपनी आगामी फिल्म 'दसवीं' में भी नजर आएंगे।