
गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पूर्व पत्नी रीना दत्ता के घर पहुंचे आमिर खान, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
अभिनेता आमिर खान पिछले कुछ दिनों से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीते 14 मार्च को अपने 60वें जन्मदिन पर उन्होंने मीडियो को अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मिलवाया था।
आमिर पिछले 1 साल से गौरी को डेट कर रहे हैं, लेकिन वह उन्हें 25 साल से भी ज्यादा समय से जानते हैं। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है।
आमिर बीती रात गौरी के साथ अपनी पूर्व पत्नी रीना दत्ता के घर पहुंचे।
वीडियो
जुनैद खान भी दिखे साथ
सोशल मीडिया पर एक वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी और बेटी जुनैद खान के साथ नजर आ रहे हैं।
तीनों को आमिर की पूर्व पत्नी रीना के घर के बाहर स्पॉट किया गया था।
बता दें कि गौरी बेंगलुरु से ताल्लुक रखती हैं और वह आमिर खान प्रोडक्शंस से जुड़ी हुई हैं।
आमिर के परिवार से गौरी मिल चुकी हैं और किसी को भी इस रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#GauriSpratt, #JunaidKhan and #AzadRaoKhan visit #AamirKhan at his home. 🫶🏽#FilmfareLens pic.twitter.com/YbqpAWp3eq
— Filmfare (@filmfare) April 27, 2025
शादी और तलाक
आमिर की 2 शादियां और तलाक
बता दें कि आमिर की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी। उनसे उनके 2 बच्चे आइरा खान और जुनैद खान हुए थे। हालांकि, 16 साल बाद उनका तलाक हो गया था।
इसके बाद आमिर ने किरण राव से शादी की थी, जिनसे उन्हें एक बेटा आदाज हुआ। दोनों की मुलाकात 'लगान' के सेट पर हुई थी, जिससे किरण बतौर सहायक निर्देशक जुड़ी हुई थीं।
हालांकि, जुलाई, 2021 में आमिर और किरण की राहें भी जुदा हो गई थीं।