
आमिर खान ने गर्लफ्रेंड गौरी को मीडिया से मिलवाया, 25 साल से है जान-पहचान
क्या है खबर?
आमिर खान की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है। वह 14 मार्च, 2025 में 60 साल के होने जा रहे हैं।
इस मौके पर PVR और INOX पर आने वाले 12 दिनों में आमिर की कुल 22 फिल्में दिखाई जाएंगी।
एक ओर जहां आमिर इस जश्न को लेकर चर्चा में हैं, वहीं हाल ही में मीडिया के साथ अपने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन में आमिर ने गौरी नाम की महिला को डेट करने की खबर पर भी अपनी मोहर लगा दी है।
मोहर
आमिर ने कर दी रिश्ते की पुष्टि
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर इस खबर से हलचल मच गई थी कि 59 साल के आमिर तीसरी बार प्यार में पड़ गए हैं। कहा जा रहा था कि वह गौरी नाम की एक महिला को डेट कर रहे हैं।
अब खबर है कि उन्होंने गौरी के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने हाल ही में मुंबई में मीडिया के साथ अपने जन्मदिन का जश्न मनाया और मीडियावालों की मुलाकात भी गौरी से करवाई।
खुलासा
पिछले 25 सालों से गौरी को जानते हैं आमिर
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि आमिर ने मीडिया को यह जानकारी दी कि उनकी गर्लफ्रेंड का पूरा नाम गौरी स्प्रैट है, जो उनकी प्रोडक्शन कंपनी से जुड़ी हुई है।
आमिर पिछले 1 साल से गौरी को डेट कर रहे हैं, लेकिन वह उन्हें 25 साल से भी ज्यादा समय से जानते हैं।
गौरी बेंगलुरु से ताल्लुक रखती हैं और वह आमिर खान प्रोडक्शंस से जुड़ी हुई हैं।
आग्रह
आमिर ने किया गौरी की तस्वीर पोस्ट न करने का अनुरोध
आमिर ने मीडियावालों को गौरी से मिलवा तो लिया, लेकिन उन्होंने उनके सामने एक शर्त रखी कि वो उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा न करें।
आमिर नहीं चाहते कि उनकी निजी जिंदगी चर्चा का विषय बने, इसलिए उन्होंने पैपराजी से गौरी की तस्वीर कहीं भी पोस्ट करने से मना कर दिया।
आमिर के परिवार से गौरी मिल चुकी हैं और किसी को भी इस रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं है।
गौरी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखती हैं।
बयान
सलमान और शाहरुख से भी मिल चुकीं गौरी
गौरी ने बताया कि उन्होंने आमिर की 2 फिल्में देखी हैं। वह बोलीं, "आमिर को मैं सुपरस्टार नहीं मानती। मैं बॉलीुड के साथ सहज होने की कोशिश कर रही हूं। सलमान खान और शाहरुख खान से मेरी मुलाकात बीते कल ही हुई है।"
गौरी आधी तमिलियन और आधी आयरिश हैं।
आमिर ने पहली शादी फिल्म निर्माता रीना दत्ता से की थी। उनसे उनके 2 बच्चे हैं, आइरा खान और जुनैद खान। हालांकि, 16 साल बाद उनका तलाक हो गया था।
जानकारी
आमिर की दूसरी पत्नी
आमिर ने दूसरी शादी किरण राव से साल 2005 में की थी। उनकी मुलाकात 'लगान' के सेट पर हुई थी, जिससे किरण बतौर सहायक निर्देशक जुड़ी हुई थीं। उनसे आमिर को एक बेटा आजाद है। जुलाई, 2021 में आमिर-किरण की राहें जुदा हो गई थीं।