Page Loader
'सितारे जमीन पर': सबसे पहले इन 10 खास लोगों को दिखाई जाएगी फिल्म, क्या है योजना?
इन 10 खास लोगों को दिखाई जाएगी 'सितारे जमीन पर' (तस्वीर: एक्स/@AKPPL_Official)

'सितारे जमीन पर': सबसे पहले इन 10 खास लोगों को दिखाई जाएगी फिल्म, क्या है योजना?

May 30, 2025
06:21 pm

क्या है खबर?

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनकी यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी। इस फिल्म से अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर जैसे बाल कलाकार अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। अब खबर है कि निर्माता 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग के लिए एक योजना बना रहे हैं।

रिपोर्ट

अपने परिवार के साथ फिल्म देखेंगे ये सितारे

बॉलीवुड हंगामा की नई रिपोर्ट के अनुसार, आमिर की 'सितारे जमीन पर' सबसे पहले 10 उभरते सितारों को दिखाई जाएगी, जो इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं और इसमें महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा रहे हैं। वे सब इस फिल्म को अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ देखने वाले हैं। इस फिल्म का प्रीमियर जल्द ही मुंबई में किया जाएगा। आमतौर पर किसी भी फिल्म की पहली स्क्रीनिंग बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों के लिए की जाती है।

सितारे जमीन पर

जेनेलिया डिसूजा भी आएंगी नजर

'सितारे जमीन पर' की कहानी डाउन सिंड्रोम पर आधारित है। इसमें जेनेलिया डिसूजा भी अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान आरएस प्रसन्ना ने संभाली है। आमिर इस फिल्म का निर्माण अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए आमिर करीब 3 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। आमिर अपनी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने के 2 महीने बाद यूट्यूब पर पे-पर-व्यू (PPV) मॉडल पर रिलीज करेंगे।