IPL फाइनल के दौरान रिलीज होगा आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर
क्या है खबर?
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बहुत जल्द दर्शकों से रूबरू होगी। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
फैंस को इंतजार है कि कब आमिर की इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होगा। अब जानकारी सामने आ रही है कि आमिर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करेंगे।
बता दें कि आमिर पिछले कुछ समय से जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
समीक्षक तरण आदर्श ने शेयर की जानकारी
मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इस संबंध में जानकारी शेयर की है।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'आमिर IPL फाइनल मैच के दौरान 29 मई (रविवार) को 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर लॉन्च करेंगे। फिल्म 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी।'
हाल में आमिर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह हाथ में बल्ला लिए IPL के लिए चांस मांगते हुए नजर आए थे। अब पता चला है कि उनपर क्रिकेट का खुमार क्यों चढ़ा हुआ था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तरण आदर्श का ट्विटर पोस्ट
AAMIR KHAN: 'LAAL SINGH CHADDHA' TRAILER DURING IPL FINALE... #AamirKhan to launch #LaalSinghChaddha trailer during #IPL final match [Sunday, 29 May 2022]... 11 Aug 2022 release. #LSC #LSCTrailer pic.twitter.com/chrpvu0I1g
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 21, 2022
अवसर
IPL के उत्साह को भुनाना चाहते हैं मेकर्स
फैंस के लिए यह सुनहरा मौका होगा। आमिर इसी तरह के अनोखे आइडियाज के लिए जाने जाते हैं।
एक सूत्र ने इंडिया टुडे को कहा, "जब आमिर की बात होती है, तो वह काफी भव्य और अनोखा करने के लिए जाने जाते हैं। 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर IPL के फिनाले के दिन 29 मई को लॉन्च किया जाएगा। IPL के उत्साह को भुनाते हुए आमिर अभिनीत फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने का फैसला किया है।"
लॉन्चिंग टाइम
फाइनल मैच के दूसरे स्ट्रेटेजिक टाइम आउट के दौरान लॉन्च होगा ट्रेलर
सूत्र ने आगे बताया, "मार्केटिंग और विज्ञापन जगत के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब दर्शक इतने बड़े लाइव क्रिकेट सेरेमनी के दौरान प्रमोशनल एसेट लॉन्च होते हुए देखने जा रहे हैं। ट्रेलर 29 मई को होने वाले फाइनल मैच के दूसरे स्ट्रेटेजिक टाइम आउट के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर टेलीविजन पर लाइव स्ट्रीम होगा।"
यह पहली बार है, जब किसी फिल्म का ट्रेलर इस अंदाज में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म
'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर के साथ दिखेंगी करीना कपूर
'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है, जिसमें आमिर वाला किरदार टॉम हैंक्स ने निभाया था।
फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर भी दिखेंगी। इससे पहले दोनों सुपरहिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' में नजर आए थे। एक बार फिर दोनों कलाकार दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
फिल्म में मोना सिंह और शाहरुख खान भी दिखेंगे। साउथ अभिनेता नागा चैतन्य की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। इसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'लाल सिंह चड्ढा' का अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' से क्लैश होगा। 'रक्षा बंधन' भी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल रॉय ने किया है। दोनों ही फिल्मों का इंतजार काफी समय से हो रहा है।