'सितारे जमीन पर' की कहानी से उठा पर्दा, हंसते-हंसाते दर्शकों को जागरूक करेंगे आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान काफी समय से अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसके साथ ही वह अपनी आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' की शूटिंग भी कर रहे हैं। अभिनेता इस फिल्म को लेकर अपने विचार कई बार मीडिया के सामने रख चुके हैं। अभिनेता ने यह भी दावा किया था कि 'सितारे जमीन पर' एक मनोरंजक फिल्म होगी। अब पता चला है कि फिल्म डाउन सिंड्रोम पर आधारित होगी।
डाउन सिंड्रोम पर आधारित होगी फिल्म
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, आमिर अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' के माध्यम से एक और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी पर लोगों का ध्यान केंद्रित करना चाहते थे। यह एक ऐसी बीमारी पर आधारित होगी, जिसे समाज में कलंकित माना जाता है। सूत्र के मुताबिक, "अभिनेता को दिल छूने वाली कहानी मिली है, जो डाउन सिंड्रोम पर आधारित होगी। यह उन लोगों के दर्द को दिखाएगी जो इससे पीड़ित हैं और वह इससे कैसे निपटते हैं।"
लोगों को प्रभावित करना चाहते हैं आमिर
यह भी बताया गया है कि आमिर फिल्म को इसके नाजुक विषय के कारण बहुत संवेदनशीलता के साथ बनाना चाहते थे। वह अपनी इस फिल्म से लोगों के ऊपर ऐसा प्रभाव डालना चाहते हैं, जो लोगों को इस सिंड्रोम से पीड़ित व्यक्तियों के साथ समान व्यवहार करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। 'सितारे जमीन पर' से जुड़ी बाकी सारी जानकारी को गुप्त रखा गया है। हालांकि, फिल्म में जेनेलिया डिसूजा अभिनेता के साथ नजर आएंगी।
जागरूकता फैलाने के लिए तैयार आमिर
2007 में आमिर ने एक खास फिल्म का निर्देशन करने का फैसला किया था और सबको 'तारे जमीन पर' नामक तोहफा दिया था। यह एक ऐसी फिल्म थी, जिसमें डिस्लेक्सिया नाम स्वास्थय स्थिति को दर्शाया गया था। इसमें दर्शील सफारी ने डिस्लेक्सिया पीड़ित बच्चे की भूमिका निभाई थी, जिसने सभी के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी थी। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से प्यार मिला था। 'सितारे जमीन पर' के साथ भी अभिनेता जागरूकता फैलाने की तैयारी कर रहे हैं।
गुदगुदाएगी आमिर की 'सितारे जमीन पर'
पिछले साल इंटरव्यू में आमिर ने कहा था, "यह फिल्म मेरी पुरानी फिल्म 'तारे जमीन पर' से थोड़ा मेल खाती है। 'तारे जमीन पर' ने आपकाे रुलाया और ये आपको हंसाएगी।" उन्होंने बताया, "हम 'तारे जमीन पर' की थीम के साथ 10 कदम आगे जा रहे हैं। उस फिल्म में मैंने दर्शील सफारी के किरदार की मदद की, लेकिन इसमें 9 लोग अपनी-अपनी समस्याओं के साथ मेरी मदद करेंगे।" 'सितारे जमीन पर' इस साल क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है।
'लापता लेडीज' के निर्माता बने आमिर खान
बता दें, आमिर को आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था, जिसमें उनके साथ करीना कपूर खान और नागा चैतन्य थे। आमिर ने हाल ही में अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' का निर्माण किया है।