आमिर खान की पर्दे पर वापसी तय, फिल्म 'सितारे जमीन पर' से दर्शकों को गुदगुदाएंगे अभिनेता
आमिर खान को पिछली बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था, जो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इस फिल्म की असफलता से उन्हें बड़ा धक्का लगा था, जिसके बाद उन्होंने अभिनय से कुछ समय का ब्रेक लेने का ऐलान किया था। हाल ही में आमिर ने फिल्मी दुनिया से दूर होने की वजह पर खुलकर बात की और अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में भी बताया। आइए जानते हैं क्या कुछ बोले आमिर।
परिवार के साथ वक्त न बिताने का बड़ा अफसोस
न्यूज 18 से आमिर बोले, "दरअसल, मैंने अपने जीवन के 35 साल सिर्फ सिनेमा को दिए। मैं अपने काम और फिल्मों में इतना खो गया था कि मैंने अपने बच्चों का बचपन नहीं देखा। ढाई साल पहले कोविड के दौराने मुझे यह अहसास हुआ और बहुत बुरा लगा।" उन्होंने कहा, "मैं इतना आहत था कि मैंने हमेशा के लिए एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था, क्योंकि ऐसा करके मैं अपने जीवन की इस गलती का प्रायश्चित करना चाहता था।"
बच्चों के कहने पर बदला फैसला
आमिर बातचीत में आगे बोले, "इस ब्रेक के दौरान मैंने अम्मी, जुनैद और आयरा के साथ इतना वक्त बिताया कि पूरे 35 सालों की कसर निकाल दी। मैं अपने काम और सिनेमा के चक्कर में इतना स्वार्थी हो गया था कि रिश्ते भुला बैठा था। इसका मलाल मुझे जिंदगी भर रहेगा।" आमिर ने बताया कि उनके बच्चों ने उन्हें समझाया और काम में फिर वापसी करने को कहा। उन्होंने कहा कि वह संतुलन बनाकर चलें और बीच का रास्ता अपनाएं।
बेटे जुनैद की फिल्म में मेहमान भूमिका निभाएंगे आमिर
आमिर ने खुलासा किया कि उनके बेटे जुनैद बॉलीवुड में बतौर निर्माता अपनी शुरुआत कर रहे हैं। उनकी फिल्म का नाम है 'प्रीतम प्यारे', जो अगले साल रिलीज हो रही है। आमिर ने कहा कि वह भी इस फिल्म के कुछेक दृश्यों में नजर आएंगे।
फिल्म 'सितारे जमीन पर' से अभिनय में वापसी कर रहे आमिर
आमिर ने अपनी आगामी फिल्माें पर बात करते हुए कहा, "बतौर निर्माता मेरी पहली फिल्म आ रही है 'लापता लेडीज'। उसके बाद जुनैद की 'प्रीतम प्यारे' आएगी। फिर आएगी 'लाहौर 1947', जिसके हीरो सनी देओल हैं। मैं जुनैद को लेकर एक रोमांटिक फिल्म भी बना रहा हूं। इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है।" आमिर ने बताया, "बतौर अभिनेता मैं फिल्म 'सितारे जमीन पर' से वापसी कर रहा हूं। 'तारे जमीन पर' ने आपको रुलाया और अब 'सितारे जमीन पर' आपको हंसाएगी।"
न्यूजबाइट्स प्लस
आमिर पहली बार फिल्म 'लगान' से बतौर निर्माता जुड़े थे। हालांकि, बॉलीवुड के कई अभिनेता अभिनय के साथ-साथ फिल्म प्रोडक्शन का काम भी संभाल चुके हैं। इस फेहरिस्त में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान, जॉन अब्राहम और अनिल कपूर जैसे कई सितारे शामिल हैं।
कैसी होगी फिल्म की कहानी?
आमिर ने बताया, "हम 'तारे जमीन पर' की थीम के साथ 10 कदम आगे जा रहे हैं। उस फिल्म में मैंने दर्शील सफारी के किरदार की मदद की, लेकिन इसमें 9 लोग अपनी-अपनी समस्याओं के साथ मेरी मदद करेंगे।" 'तारे जमीन पर' 8 साल के प्रतिभाशाली लड़के ईशान पर आधारित थी। इसमें आमिर कला शिक्षक की भूमिका में थे, जिन्हें पता चलता है कि बच्चे को डिस्लेक्सिया है। वह उसे उसकी वास्तविक क्षमता का अहसास कराने में मदद करते हैं।