LOADING...
धर्मेंद्र ने निधन से पहले देखी थी बेटे की ये फिल्म, जो थी उनके बेहद करीब
जाते-जाते सनी देओल की ये फिल्म देख गए धर्मेंद्र (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamsunnydeol)

धर्मेंद्र ने निधन से पहले देखी थी बेटे की ये फिल्म, जो थी उनके बेहद करीब

Nov 28, 2025
02:08 pm

क्या है खबर?

धर्मेंद्र के निधन ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहनेवालों को दुख में डुबो दिया है, लेकिन इस दर्द के बीच अब आमिर खान ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है। आमिर ने बताया कि अपने जीवन के आखिरी दिनों में धर्मेंद्र ने बेटे सनी देओल की आने वाली एक फिल्म देखी थी, जिसे देखकर वो बड़े खुश हुए थे। ये उनकी पसंदीदा कहानियों में से एक थी। आइए जानें कौन-सी है वो फिल्म।

खुलासा

धर्मेंद्र ने आखिरी बार 'लाहौर 1947' देखी

56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में आमिर ने धर्मेंद्र संग अपनी आखिरी मुलाकात को याद कर किया। आमिर ने बताया, "लाहौर 1947 हमने सनी देओल संग बनाई है। ये फिल्म मैंने धर्मेंद्र जी को दिखाई थी। मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं, क्योंकि मुझे ये सौभाग्य मिला कि उन्होंने फिल्म देखी। फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है, लेकिन मुझे बेहद खुशी है कि धर्मेंद्र जी इसे देख पाए। ये स्क्रिप्ट उनकी सबसे पसंदीदा कहानियों में से एक थी।"

पसंद

धर्मेंद्र की पसंद थी 'लाहौर 1947'

आमिर की बातों से साफ झलकता है कि धर्मेंद्र का इस फिल्म से एक भावनात्मक जुड़ाव था। उन्होंने इसे सिर्फ एक फिल्म की तरह नहीं, बल्कि एक ऐसी कहानी की तरह देखा था, जो उन्हें बेहद प्रिय थी। धर्मेंद्र को हमेशा दमदार स्क्रिप्ट और मजबूत अभिनय पसंद था। 'लाहौर 1947' उन्हें खासतौर पर बेहद पसंद आई थी। इस बारे में बात करते हुए आमिर भी भावुक नजर आए, क्योंकि ये धर्मेंद्र द्वारा देखी गई आखिरी फिल्मों में से एक थी।

Advertisement

मलाल

आमिर को धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में शरीक न हो पाने का बड़ा अफसोस

आमिर ने बातचीत में ये भी बताया कि वो धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि वो उस दिन मुंबई में मौजूद नहीं थे, इसलिए चाहकर भी पहुंच नहीं पाए। इस बात का उन्हें काफी अफसोस है। आमिर ने बताया, "मैं उनके बहुत करीब था। पिछले 1 साल में मैं उनसे करीब 7-8 बार मिला हूं। मुझे उनके साथ बैठना, उनसे बातें करना बहुत अच्छा लगता था, इसलिए मैं अक्सर उनसे मिलने चला जाता था।"

Advertisement

मुलाकात

आमिर ने धर्मेंद्र से बेटे आजाद को भी मिलवाया

आमिर ने बताया कि वो अपने बेटे आजाद को भी धर्मेंद्र से मिलवाने ले गए थे। वो बोले, "एक दिन मैंने आजाद से कहा कि चलो मैं तुम्हें किसी खास इंसान से मिलवाता हूं। आजाद ने धरम जी की फिल्में नहीं देखी थीं, इसलिए मैंने सोचा कि उसे खुद मिलाकर दिखाऊं कि वो कितने बड़े और अच्छे इंसान हैं। हम दोनों ने उनके साथ कई घंटे बिताए। वो वक्त सचमुच बहुत खूबसूरत था।"

जानकारी

हिंदी सिनेमा ने खो दिया अपना दिलदार सितारा

आमिर बोले कि धर्मेंद्र एक महान अभिनेता ही नहीं थे, बल्कि एक बेहद सच्चे, विनम्र और दिलदार इंसान भी थे। बता दें कि धर्मेंद्र का ना होना एक खालीपन छोड़ गया है, जिसे कभी भरा नहीं जा सकेगा। उनके जाने से फैंस सदमे में हैं।

Advertisement