दर्शील सफारी को मिलती है आमिर से काम मांगने की सलाह, बोले- बहुत अजीब लगता है
आमिर खान के साथ 2007 में फिल्म 'तारे जमीन पर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता दर्शील सफारी इन दिनों अपनी फिल्म 'हुकस बुकस' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह सचिन तेंदुलकर के प्रशंसक के रूप में नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर वह काफी उत्सुक हैं। इसी बीच दर्शील ने बताया कि लोग उन्हें सलाह देते हैं कि वह आमिर से अपने लिए काम मांगें, लेकिन उन्हें ये सब करना बहुत अजीब लगता है।
दर्शील से पूछी जाती है आमिर से संपर्क में रहने की बात
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान जब दर्शील से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि आमिर ने 'तारे जमीन पर' के बाद उनके करियर को आगे नहीं बढ़ाया तो दर्शील ने इससे साफ इनकार किया। उन्होंने कहा, "बिल्कुल नहीं! मुझे ये सब चीजें अजीब लगती हैं। मुझसे कितनी बार पूछा जाता है कि क्या आप आमिर अंकल के संपर्क में हैं? उन्हें एक मैसेज या कॉल करो, लेकिन यह काम हमेशा व्यवस्थित रूप से मिलना चाहिए।"
दर्शील के हर काम के बारे में जानते हैं आमिर
आमिर के निर्देशन में बनी फिल्म 'तारे जमीन पर' के बाद दर्शील ने जो भी काम किया, उन्हें हमेशा पहचान मिली है। दर्शील ने कहा, "आपका काम आपको ज्यादा अवसर दिलाए, यही आगे बढ़ने का आदर्श तरीका होता है।" अभिनेता कहते हैं कि उन्होंने आमिर के साथ दोबारा काम तो नहीं किया, लेकिन सुपरस्टार को उनके हर काम के बारे में जानकारी दी जाती है। दर्शील ने बताया कि ऐसा सिर्फ आमिर के आशीर्वाद के लिए किया जाता है।
दोबारा आमिर के साथ काम करना चाहते हैं अभिनेता
दर्शील कहते हैं कि अगर चीजें सही होती हैं और उन्हें चुना जाता है तो वह आमिर की फिल्म का हिस्सा बनना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा, "मुझे ये नहीं करना है कि सर मैं यहां हूं, मुझे आपके साथ फिर से काम करना है। हां, 15 साल हो गए हैं फिल्म को तो मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित जरूर हूं।" दर्शील अब आमिर को दिखाना चाहते हैं कि उनके मार्गदर्शन में उन्होंने क्या कुछ सीखा था।
ऐसी होगी 'हुकस बुकस' की कहानी
विनय भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म 'हुकस बुकस' में दर्शील एक युवा क्रिकेटर का किरदार निभा रहे हैं, जिसने अपनी जिंदगी को पूरी तरह से सचिन की जीवनशैली की तरह बना लिया है। कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म में दर्शील का किरदार सचिन को बहुत मानता है तो उसके पिता भगवान कृष्ण के भक्त हैं। इस फिल्म में सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में खलनायक की भूमिका में नजर आए अभिनेता सज्जाद डेलाफ्रूज भी नजर आएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
'हुकस बुकस' से पहले भी बॉलीवुड में कई फिल्में क्रिकेट के ऊपर बनाई जा चुकी हैं। इसमें रणवीर सिंह की फिल्म '83', सुशांत सिंह राजपूत की 'MS धोनी', आमिर की 'लगान' और श्रेयस तलपड़े की 'इकबाल', 'अजहर' सहित कई फिल्में शामिल हैं।