आमिर मानसिक समस्याओं से निपटने के लिए बेटी के साथ सालों से ले रहे थेरेपी
क्या है खबर?
आमिर खान की बेटी इरा खान मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर हमेशा से ही मुखर रही हैं। वह न सिर्फ डिप्रेशन के बारे में बात करती हैं, बल्कि लोगों को जागरुक भी करती हैं।
10 अक्टूबर यानी मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर इरा ने आमिर संग सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है।
इस वीडियो में आमिर ने खुलासा किया कि वह इरा के साथ पिछले कई सालों से मानसिक स्वास्थ्य के लिए थेरेपी ले रहे हैं।
बयान
लोगों से मदद लेने की कही बात
इरा ने इंस्टाग्राम पर आमिर के साथ वीडियो साझा किया है, जिसमें वे भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के लिए मदद लेने पर जोर दे रहे हैं।
आमिर का कहना है कि जिस तरह से हम गणित सीखने के लिए स्कूल या ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक के पास जाते हैं और बाल कटवाने के लिए नाई के पास जाते हैं, उसी तरह मानसिक परेशानी होने पर भी किसी प्रशिक्षित व्यक्ति के पास जाना सबसे सही रहता है।
बयान
बिना झिझक के विशेषज्ञ के पास जाने की दी सलाह
आमिर का कहना है कि ऐसे कई काम हैं, जिन्हें हम खुद नहीं कर सकते और इसलिए किसी प्रशिक्षित व्यक्ति की मदद चाहिए होती है। ऐसे में मदद मांगने में शर्म नहीं आनी चाहिए।
इरा भी यही मानती हैं कि जब किसी को मानसिक या भावनात्मक मदद की जरूरत हो तो उसे बिना किसी झिझक के तुरंत मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाना चाहिए।
इसी दौरान आमिर ने बताया कि उन्हें और इरा को थेरेपी से काफी फायदा हुआ है।
डिप्रेशन
काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रही हैं इरा
इरा को 5 साल पहले अपने व्यवहार में बदलाव नजर आए थे। वह बस रोती रहती थीं और खाना नहीं खाती थीं। इसके बाद उन्हें क्लिनिकल डिप्रेशन से पीड़ित होने के बारे में पता चला था।
इरा की थेरेपिस्ट ने उनके माता-पिता के तलाक को इस समस्या के प्रमुख कारणों में से एक बताया था।
इरा अब डिप्रेशन से काफी हद तक उबर चुकी हैं, लेकिन वह अब भी दवा लेती हैं, क्योंकि कभी-कभार उनकी परेशानी बढ़ जाती है।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं आमिर
आमिर आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी।
अब हाल ही में आमिर ने बतौर निर्माता अपनी नई फिल्म 'लाहौर 1947' का ऐलान किया है, जिसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में आमिर के कैमियो की भी बात सामने आ रही है।
इसके अलावा अभिनेता उज्जवल निकम की बायोपिक को लेकर भी चर्चा में हैं।
परिचय
आमिर की पहली पत्नी की बेटी हैं इरा
इरा, आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना की बेटी हैं। दोनों ने 1986 में शादी की थी और 2002 में उनका तलाक हो गया। दोनों का बेटा जुनैद भी है, जो जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है।
2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की थी, जिसके बाद 2011 में सरोगेसी के जरिए उनके बेटे आजाद का जन्म हुआ।
हालांकि, 2011 में किरण और आमिर का रिश्ता भी तलाक पर जाकर खत्म हुआ।
जानकारी
सहायता लें
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या फिर आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क कर मदद मांग सकते हैं।