
जन्मदिन के एक दिन बाद आमिर खान ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा
क्या है खबर?
सोशल मीडिया और सूचना क्रांति के दौर में हम हर पल मोबाइल और डिजिटल प्लेटफॉर्म से चिपके रहते हैं।
वहीं, बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपने फैंस को बताया कि उन्होंने अब सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है।
आमिर अपने अनोखे अंदाज और फैसले से सभी को हैरत में डाल देते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मोबाइल सहित अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म से दूरी बनाने की बात कही थी।
जानकारी
आमिर ने 56वें जन्मदिन के बाद किया सोशल मीडिया छोड़ने का ऐलान
आमिर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सोशल मीडिया को छोड़ने का ऐलान किया है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में अपने जन्मदिन पर मिले शुभकामनाओं के लिए फैंस का आभार जताया है। बता दें कि 14 मार्च को आमिर का 56वां जन्मदिन था।
अपने ट्वीट में आमिर ने आगे बताया कि यह उनका आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट होगा।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मैं वैसे भी ज्यादा सक्रिय नहीं हूं, इसलिए मैंने इन प्लेटफॉर्म से दूर होने का फैसला लिया है।'
जानकारी
आमिर के ऑफिशियल चैनल पर मिलेगी उनकी फिल्मों की अपडेट
आमिर ने बताया कि वह लोगों से संपर्क में वैसे ही रहेंगे, जैसे पहले रहा करते थे।
आमिर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'इसके साथ ही AKP (आमिर खान प्रोडक्शन) ने अपना ऑफिशियल चैनल बनाया है, तो भविष्य में मेरी फिल्मों की अपडेट आपको उन्हीं के हैंडल @akppl_official पर मिलेगी। आपको ढेर सारा प्यार।'
आमिर ने चार साल के अंदर सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए आमिर का आखिरी ट्विटर पोस्ट
— Aamir Khan (@aamir_khan) March 15, 2021
सोशल मीडिया
कई बॉलीवुड कलाकार पहले भी सोशल मीडिया से बना चुके हैं दूरी
बता दें कि आमिर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दो करोड़ 67 लाख फॉलोअर्स हैं, जबकि वह सिर्फ नौ लोगों को फॉलो करते हैं।
वहीं, आमिर के आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक करोड़ 80 लाख लाइक्स हैं। आमिर के इंस्टाग्राम हैंडल पर 36 लाख फॉलोअर्स हैं।
यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी ने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया है।
इससे पहले अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, साकिब सलीम और फिल्म निर्माता शशांक खेतान ट्विटर को छोड़ चुके हैं।
सूचना
आमिर ने 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज तक मोबाइल बंद रखने का लिया था फैसला
पहले अभिनेता ने ऐलान किया था कि 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज तक वह अपना फोन बंद रखेंगे। आमिर ने अपने व्यक्तिगत और प्रोफेशनल लाइफ को तवज्जो देने के लिए ऐसा फैसला लिया था।
एक सूत्र ने IANS को बताया था, ''आमिर को लगता है कि वह अपने सेलफोन के आदी हो चुके हैं, जिससे उनका व्यक्तिगत और प्रोफेशनल लाइफ प्रभावित हो रहा है। आमिर के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी अब 'लाला सिंह चड्ढा' की रिलीज तक उनकी टीम चलाएगी।"
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं आमिर
आमिर अभी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा वह गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' में दिख सकते हैं।
वहीं, उनके गुरु दत्त की बायोपिक में भी अभिनय करते नजर आने की खबरें हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर 'शुभ मंगल सावधान' के निर्देशक आरएस प्रसन्ना की आगामी स्पोर्ट्स फिल्म को भी साइन कर सकते हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में देखा गया था।