LOADING...
सिद्धार्थ मल्होत्रा और राज शांडिल्य की फिल्म से जुड़े आमिर खान, सामने आएगा अनदेखा अवतार 
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म में नजर आएंगे आमिर खान

सिद्धार्थ मल्होत्रा और राज शांडिल्य की फिल्म से जुड़े आमिर खान, सामने आएगा अनदेखा अवतार 

May 22, 2025
11:01 am

क्या है खबर?

आने वाले समय में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। उनकी फिल्मों की सूची में राज शांडिल्य की अगली फिल्म भी है। उन्हें 'ड्रीम गर्ल 2' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के लिए जाना जाता है। महावीर जैन इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म पर पैसा लगाने के लिए तैयार है। वह फिल्म के निर्माता होंगे। अब खबर आ रही है कि आमिर खान को फिल्म में एक अहम भूमिका निभाने के लिए चुना गया है।

रिपोर्ट

'सितारे जमीन पर' की रिलीज के बाद आमिर सुनेंगे कहानी

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ और शांडिल्य की फिल्म में अब आमिर शामिल हो गए हैं। इसमें वह एक मजेदार भूमिका निभाते नजर आएंगे। एक सूत्र ने दावा किया कि आमिर को पहले कभी न देखे गए अवतार में देखा जाएगा। निर्माताओं ने हाल ही में आमिर से संपर्क किया और उन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। हालांकि, आमिर अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज के बाद फिल्म की कहानी सुनेंगे।

सितारे जमीन पर

20 जून को रिलीज होगी आमिर की फिल्म

सिद्धार्थ और शांडिल्य की फिल्म की शूटिंग सितंबर, 2025 में शुरू हो सकती है। फिल्म की कहानी पहले ही लिखी जा चुकी है। आमिर की फिल्म 'सितारे जमीन पर' की बात करें तो यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें जेनेलिया डिसूजा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। 'सितारे जमीन पर' के निर्देशन की कमान आरएस प्रसन्ना ने संभाली है। आमिर इस फिल्म का निर्माण अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर कर रहे हैं।