
'बिग बॉस 19' के साथ लौट रहे सलमान खान, जानिए कब शुरू होगा शो
क्या है खबर?
कुछ समय पहले एक ऐसी खबर सामने आई थी, जिसने 'बिग बॉस' के तमाम प्रशंसकों को हैरान-परेशान कर दिया था।
कहा गया था कि शो के निर्माता बनिजय एशिया और कलर्स चैनल के बीच अनबन हो गई है, जिसके कारण 'बिग बॉस 19' को रद्द कर दिया गया है। हालांकि, ऐसा नहीं हो रहा।
'बिग बॉस 19' का इंतजार कर रहे प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है।
सलमान खान जल्द ही नए सीजन के साथ लौट रहे हैं।
रिपोर्ट
जुलाई में शुरू होगा शो
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'बिग बॉस 19' पर मुहर लग चुकी है और इस सीजन पर एंडेमोल शाइन इंडिया पैसा लगाने के लिए तैयार हुआ है।
'बिग बॉस 19' की मेजबानी सलमान ही करेंगे।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सलमान जून के अंत में पहले प्रोमो की शूटिंग शुरू कर सकते हैं, वहीं जुलाई के आखिर तक टीवी पर यह शो शुरू होगा। हालांकि, निर्माताओं की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
फिल्म
अपूर्वा लखिया के साथ काम कर रहे सलमान
काम के मोर्चे पर बात करें तो सलमान पिछली बार फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी।
अब सलमान अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं, जिसके निर्देशन अपूर्वा लखिया कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 2025 की दूसरी छमाही में शुरू हो जाएगी।
इस फिल्म कहानी साल 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है। अपूर्वा की फिल्म में सलमान भारतीय सेना की वर्दी पहने नजर आएंगे।