आदर जैन और अलेखा के रोका समारोह की तस्वीरें आईं सामने, लिखा- हमेशा के लिए साथ
क्या है खबर?
अभिनेत्री तारा सुतारिया के पूर्व बॉयफ्रेंड और अभिनेता आदर जैन इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं।
दरअसल, आदर ने 24 नवंबर, 2024 को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अपनी प्रेमिका अलेखा आडवाणी से सगाई की।
अब आदर और अलेखा की रोका समारोह की तस्वीरें सामने आ गई हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
आइए जानते हैं आदर ने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में क्या लिखा।
तस्वीरें
कौन हैं अलेखा आडवाणी?
आदर और अलेखा ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपने रोका समारोह की तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'हमेशा-हमेशा के लिए साथ।'
बता दें कि अलेखा 'वे वेल' की संस्थापक हैं, जो सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती हैं।
इसके अलावा अलेखा पेशे से एक मॉडल भी हैं। उन्होंने कई कपड़ों और ज्वेलरी ब्रांडों के लिए मॉडल के रूप में काम किया है।
अलेखा ने न्यूयॉर्क के कॉर्नेल होटल स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Glimpses from #AadarJain & #AlekhaAdvani’s intimate Roka ceremony! ♥️
— GOODTIMES (@mygoodtimes) November 26, 2024
Stars like #RanbirKapoor, #KareenaKapoor, #KarishmaKapoor and #RandhirKapoor attended it. #Bollywood #Entertainment #News pic.twitter.com/dzz8P6hN9I