सेंसर बोर्ड से 'U' सर्टिफिकेट के साथ बिना कट के पास हुई '83'
रणवीर सिंह अभी अपनी फिल्म '83' को लेकर सबसे अधिक चर्चा में हैं। रणवीर फिल्म में पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव का किरदार निभाएंगे। इसमें उनकी पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी। अब सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने 'U' सर्टिफिकेट और जीरो कट के साथ पास कर दिया है।
फिल्म में कुछ भी परेशान करने वाली चीज नहीं है- सूत्र
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर की बहुप्रतीक्षित फिल्म '83' को CBFC ने 'U' सर्टिफिकेट और जीरो कट के साथ पास किया है। एक सूत्र ने कहा, "फिल्म को क्लीन 'U' सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया है। इसमें एक भी कट नहीं लगाया गया है। निर्माताओं ने इसका अनुमान लगाया था क्योंकि यह एक पीरियड स्पोर्ट्स ड्रामा है और फिल्म में कुछ भी परेशान करने वाली चीज नहीं है।"
'U' सर्टिफिकेट क्या होता है?
फिल्मों को उनकी कैटेगिरी और कंटेंट के आधार पर सेंसर बोर्ड की तरफ से अलग-अलग सर्टिफिकेट दिए जाते हैं। 'U' सर्टिफिकेट का मतलब होता है 'अप्रतिबंधित'। इसका अर्थ है कि सभी उम्र में लोगों को फिल्म देखने की अनुमति है।
परिवार के साथ देखी जानी वाली फिल्म है '83'
सूत्र ने आगे बताया कि फिल्म में कोई सेक्सुअल सीन या अनुचित मजाक भी नहीं है। सूत्र की मानें तो यह एक परिवार के साथ देखी जानी वाली मनोरंजक फिल्म है। कहा जा रहा है कि निर्माताओं की भी ऐसी ही मंशा थी। यही वजह है कि सेंसर बोर्ड ने इन पहलुओं पर गौर फरमाते हुए फिल्म को 'U' सर्टिफिकेट दिया है। अब यह फिल्म जीरो कट के साथ दर्शकों के बीच आएगी।
13 दिसंबर को मेकर्स को मिला प्रमाण पत्र
13 दिसंबर को '83' के निर्माताओं को सेंसर बोर्ड का प्रमाण पत्र सौंपा गया है। यह फिल्म 162.52 मिनट की है। इसका मतलब है कि आप दो घंटे 45 मिनट तक थिएटर में फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
फिल्म में दिखेगी 1983 के वर्ल्ड कप की जीत की कहानी
यह फिल्म भारतीय क्रिकेट के 1983 के ऐतिहासिक वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित होगी, जिसके केंद्र में कपिल होंगे। इसमें वास्तिवक कहानी को पर्दे पर दिखाया जाएगा। इसमें रणवीर की पत्नी और अभिनेत्री दीपिका कपिल की पत्नी रोमी देव के किरदार में दिखेंगी। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। फिल्म के गाने को महशूर कंपोजर प्रीतम ने कंपोज किया है। फिल्म को दुनियाभर में अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाना है।
कई बार स्थगित हुई फिल्म की रिलीज डेट
इस फिल्म का 3D वर्जन भी उपलब्ध होगा। यह फिल्म पिछले साल अप्रैल में थिएटर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण संभव नहीं हो पाया। कोरोना महामारी के कारण इस साल भी फिल्म की रिलीज को टालना पड़ा था। इस फिल्म में ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, हार्डी संधु और ऐमी विर्क जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। पंकज त्रिपाठी भी इस फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।