बॉक्स ऑफिस: '72 हूरें' का टिकट खिड़की पर संघर्ष जारी, लाखों में सिमटी कमाई
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरन सिंह चौहान के निर्देशन में बनी '72 हूरें' का टिकट खिड़की पर हाल-बेहाल है। यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन समीक्षकों और दर्शकों की ओर से फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं किया जा रहा है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, '72 हूरें' ने अपनी रिलीज के छठे दिन (बुधवार) केवल 40 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.75 करोड़ रुपये हो गया है।
अनिल पांडे ने लिखी है फिल्म की कहानी
'72 हूरें' में सरु मैनी, आमिर बशीर, पवन मल्होत्रा और रशीद नाज जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इसका निर्माण गुलाब सिंह तंवर, किरण डागर और अनिरुद्ध तंवर ने मिलकर किया है, जबकि फिल्म की कहानी अनिल पांडे ने लिखी है। इसे लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। '72 हूरें' के निर्माताओं पर एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लग रहा है।