Page Loader
बॉक्स ऑफिस: '72 हूरें' का टिकट खिड़की पर हाल-बेहाल, लाखों में सिमटी कमाई
'72 हूरें' का हाल-बेहाल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ashokepandit1)

बॉक्स ऑफिस: '72 हूरें' का टिकट खिड़की पर हाल-बेहाल, लाखों में सिमटी कमाई

Jul 11, 2023
10:11 am

क्या है खबर?

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरन सिंह के निर्देशन में बनी '72 हूरें' की हालत खस्ता है। यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन समीक्षकों और दर्शकों की ओर से फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं किया जा रहा है। अब फिल्म के चौथे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जो बहुत कम हैं। सैकनिल्क के मुताबिक, '72 हूरें' ने रिलीज के चौथ दिन (सोमवार) 25 लाख रुपये का कारोबार किया।

72 हूरें

यहां जानिए '72 हूरें' का अब तक का कारोबार

अब '72 हूरें' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.50 करोड़ रुपये हो गया है। '72 हूरें' ने अपनी रिलीज के पहले दिन 35 लाख रुपये कमाए थे, जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 45 लाख रुपये और तीसरे दिन 45 लाख रुपये का कारोबार करने में सफल रही। '72 हूरें' का निर्माण गुलाब सिंह तंवर, किरण डागर और अनिरुद्ध तंवर ने मिलकर किया है। फिल्म में पवन मल्होत्रा ​​और आमिर बशीर अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।