आज 'दृश्यम 2' का टिकट बुक करने पर मिल रही 50 प्रतिशत की छूट
क्या है खबर?
'दृश्यम' की सफलता के बाद अजय देवगन इसकी दूसरी किस्त को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। 'दृश्यम 2' में एक बार फिर अजय के साथ अभिनेत्री तब्बू नजर आएंगी। फिल्म 18 नवंबर को रूपहले पर्दे पर आएगी।
अब फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों को एक खुशखबरी दी है। मेकर्स ने घोषणा की है कि जो दर्शक आज यानि 2 अक्टूबर को फिल्म का टिकट बुक करेंगे, उन्हें 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
घोषणा
रिलीज के पहले दिन के लिए ही मिलेगी विशेष छूट
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इस संबंध में जानकारी शेयर की है।
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'फिल्म 'दृश्यम 2' के निर्माताओं ने रिलीज के पहे दिन (18 नवंबर, 2022) के लिए 50 प्रतिशत की छूट का ऑफर देने के लिए कई मल्टीपलेक्स चेन्स के साथ गठजोड़ किया है।'
मेकर्स ने यह आकर्षक ऑफर इसलिए दिया है, ताकि रिलीज के दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत अच्छी हो।
ट्विटर पोस्ट
तरण आदर्श ने ट्वीट कर शेयर की जानकारी
TEAM 'DRISHYAM 2' OFFERS 50% DISCOUNT ON FILM TICKETS ON RELEASE DAY... #Drishyam2 makers tie up with multiple chains to offer 50% discount for the release day [18 Nov 2022], *if* tickets are booked on 2 Oct 2022... Stars #AjayDevgn as #VijaySalgaonkar. pic.twitter.com/OACqDzpv1j
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 2, 2022
पहल
राष्ट्रीय सिनेमा दिवस को 75 रुपये में दिखाई गई थीं फिल्में
इससे पहले मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने 23 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया और इस दिन सभी सिनेमाघरों में मात्र 75 रुपये में फिल्में दिखाई गई थीं। इसके कारण इस दिन 'ब्रह्मास्त्र' के ज्यादातर शो हाउसफुल रहे।
इसके बाद से चर्चा शुरू हो गई है कि टिकट के दाम कम होंगे तो ज्यादा दर्शक फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ेंगे।
विशेषज्ञों की मानें तो डिमांड के हिसाब से टिकटों के दाम घटाने-बढ़ाने का प्रयोग हो सकता है।
क्लैश
'दृश्यम 2' का इन फिल्मों से होगा क्लैश
'दृश्यम 2' के साथ नवंबर में कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।
इस फिल्म की टक्कर अनुभव सिन्हा की 'भीड़' से होगी। राजकुमार राव के अभिनय से सजी 'भीड़' 18 नवंबर को ही रिलीज होगी।
वरुण धवन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' 25 नवंबर को बड़े पर्दे पर आ रही है। इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। फिल्म में वरुण के साथ कृति सैनन नजर आएंगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'दृश्यम' का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था। अगस्त, 2020 में 50 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। वह लंबे समय से लिवर सिरोसिस नामक बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने 'फोर्स', 'मदारी' और 'रॉकी हैंडसम' जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी थीं।
फिल्म
'दृश्यम 2' में ये कलाकार आएंगे नजर
अभिषेक पाठक ने 'दृश्यम 2' का निर्देशन किया है। टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, कृष्ण कुमार और अभिषेक मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
फिल्म में अक्षय खन्ना की एंट्री हुई है। खबरों की मानें तो वह एक सख्त पुलिस वाले का किरदार निभाएंगे।
फिल्म में अजय एक बार फिर विजय सलगांवकर के किरदार में होंगे और साथ में श्रिया सरन और इशिता दत्ता नजर आएंगी।
बता दें कि 'दृश्यम' 2015 में रिलीज हुई थी।