कंगना रनौत की ठुकराई ये पांच बॉलीवुड फिल्में बनीं ब्लॉकबस्टर
कंगना रनौत आज यानी 23 मार्च को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कंगना ने एक्टिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया है। खास बात यह है कि बिना किसी गॉडफादर के उन्होंने ना सिर्फ देश, बल्कि दुनियाभर में अपनी कामयाबी का परचम लहराया है। एक तरफ कंगना ने बॉलीवुड को कई सुपर-डुपरहिट फिल्में दीं, वहीं उन्होंने कई बड़ी फिल्में ठुकराई भी हैं। आइए ऐसी पांच फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।
सुल्तान
'सुल्तान' में भले ही अनुष्का शर्मा नजर आई हों, लेकिन फिल्म के लिए पहली पसंद कंगना थीं। हालांकि, उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी, क्योंकि उन्हें इसमें करने के लिए कुछ खास नहीं लगा। खुद कंगना ने बताया था कि उन्हें 'सुल्तान' का ऑफर मिला था। जब कंगना ने फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया तो यह अनुष्का की झोली में गिरी। यह बॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।
द डर्टी पिक्चर
फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' की लीड हीरोइन विद्या बालन थीं और फिल्म देख लगता है कि जो किरदार इसमें विद्या ने निभाया, वो उन्हीं के लिए बना था। यह फिल्म विद्या के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई, लेकिन वह इस फिल्म के लिए निर्देशक की पहली पसंद नहीं थीं। कंगना ने कहा था, "मुझे इस फिल्म का ऑफर मिला था, लेकिन मैंने इसे हल्के में लिया। हालांकि, मैं इसमें विद्या से बेहतर काम नहीं कर सकती थी।"
बजरंगी भाईजान
'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान के साथ करीना कपूर खान नजर आई थीं। इस फिल्म का प्रस्ताव भी पहले कंगना को दिया गया था, लेकिन उन्हें अपना किरदार कुछ खास नहीं लगा। लिहाजा उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए रजामंदी नहीं दी। फिर करीना से संपर्क किया गया और उन्होंने फिल्म के लिए हां कर दी। इसके बाद करीना के खाते से एक और सुपरहिट फिल्म जुड़ गई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे।
एयरलिफ्ट
एक्शन थ्रिलर फिल्म 'एयरलिफ्ट' के निर्देशक राजा कृष्ण मेनन थे। अक्षय कुमार और निमरत कौर ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म के लिए अक्षय के अपोजिट रोल के लिए निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद कंगना थीं। कंगना को कहानी पसंद भी आई थी, लेकिन अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते उन्होंने इसका हिस्सा बनने से मना कर दिया। उनके मना करने के बाद यह फिल्म निमरत को ऑफर की गई। 'एयरलिफ्ट' भारत के साथ विदेशों में भी ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी।
संजू
संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म 'संजू' में रणबीर कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। कंगना को फिल्म में संजय की पत्नी मान्यता दत्त का किरदार निभाने का मौका मिला था, लेकिन उन्हें फिल्म में अपनी भूमिका रास नहीं आई। कंगना ने बताया था, "संजू के लिए खुद रणबीर मेरे घर पर आए थे, लेकिन उस फिल्म में मेरे लायक करने के लिए कुछ खास नहीं था।" संजू 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनकर उभरी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
कंगना फिल्म 'तेजस' का हिस्सा हैं। वह कश्मीर की एक रानी पर फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा' भी लेकर आ रही हैं। कंगना की फिल्म 'इमर्जेंसी' और 'धाकड़' भी चर्चा में है। फिल्म 'द इनकारनेशन सीता' में भी कंगना अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।