Page Loader
'3 इडियट्स' के बाद आमिर, शरमन और माधवन एक बार फिर साथ दिखे, वीडियो वायरल
आमिर, शरमन और माधवन फिर साथ नजर आए (तस्वीर: इंस्टा/@sharmanjoshi)

'3 इडियट्स' के बाद आमिर, शरमन और माधवन एक बार फिर साथ दिखे, वीडियो वायरल

Feb 03, 2023
01:19 pm

क्या है खबर?

2009 में रिलीज हुई फिल्म '3 इडियट्स' आज भी लोगों के जहन में बसी हुई है। आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन के बेहतरीन अभिनय को काफी सहारा गया था, वहीं फिल्म की कहानी ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था। अब एक बार फिर यह तिकड़ी (आमिर, शरमन और माधवन) साथ नजर आई है। शरमन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें तीनों अभिनेता साथ दिखाई दे रहे हैं।

आमिर

सितारों ने किया फिल्म का प्रचार

दअसल, शरमन पिछले कुछ वक्त ने अपनी फिल्म 'कॉन्ग्रैचुलेशन्स' को लेकर चर्चा में हैं। ताजा वीडियो में वह आमिर और माधवन के साथ फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। प्रसंशकों का मानना है कि तीनों को '3 इडियट्स' के सीक्वल में काम करना चाहिए। बता दें, 'कॉन्ग्रैचुलेशन्स' एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें शरमन और मानसी पारेख गोहिल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें वीडियो