फ्रेंडशिप डे: 'मुन्नाभाई' से सालों पहले मिले थे अरशद वारसी-संजय दत्त, पहली मुलाकात का सुनाया किस्सा
वैसे तो दोस्ती जिंदगी को हर दिन खूबसूरत बनाती है, लेकिन साल का एक दिन 'फ्रेंडशिप डे' इस खास रिश्ते को समर्पित है। बॉलीवुड में भी कई बेहतरीन दोस्त हैं, जो लोगों के लिए दोस्ती की मिसाल हैं। ऐसी ही एक जोड़ी है, संजय दत्त और अरशद वारसी की। ज्यादातर लोगों को लगता है कि इनकी दोस्ती 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' की शूटिंग के वक्त हुई होगी। अब अरशद ने 'मुन्नाभाई' से सालों पहले दोनों की पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया है।
संजय की पत्नी को देखते रह गए थे अरशद
ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पहली मुलाकात के बारे में अरशद ने बताया कि संजय को यह याद नहीं होगा। उन्होंने कहा, " मैं संजय से रॉकी (1981) की रिलीज के बाद मिला था। मैं एक नाइट क्लब जाता था, जहां संजू भी आते थे। एक दिन वहां ऋचा शर्मा (संजय की पूर्व पत्नी) आई थीं। वह इतनी सुंदर थीं कि हम देखते रह गए। तब संजू ने सन्नाटा तोड़कर कहा, 'भाभी है तुम्हारी' और हम सब हंस दिए।"
संजय ने कही दिल की बात
संजय ने भी अरशद के साथ दोस्ती पर अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहा, "अरशद सिर्फ एक सह-कलाकार नहीं हैं, वह मेरे लिए भाई समान हैं। 'मुन्नाभाई' जैसी फिल्म में साथ काम करने से हमारा रिश्ता गहरा हुआ है। मैं उनके साथ बिताए हर पल का आनंद लेता हूं। हमारी ऐसी दोस्ती है कि हम एक-दूसरे पर निर्भर हो सकते हैं। वह मुझसे सिर्फ एक कॉल की दूरी पर होते हैं।"
संजय जैसा दोस्त पाकर सौभाग्यशाली हूं- अरशद
अरशद भी संजय के पूरे परिवार के साथ अच्छा रिश्ता रखते हैं। उन्होंने कहा, "संजय का पूरा परिवार किसी की भी मदद करने के लिए हमेशा आगे रहता है। कई ऐसे मौके थे, जब मुझे मदद और सलाह की जरूरत थी। संजय हमेशा मेरे लिए मौजूद थे। कई बार वह मेरे बारे में कुछ सुन भी लें, तो यह सुनिश्चित करते हैं कि मैं ठीक हूं। उनके जैसा दोस्त पाकर मैं सौभाग्यशाली हूं।"
दोनों कलाकारों के बीच नहीं है कोई अहम
बॉलीवुड जैसी जगहों पर दोस्ती बरकरार रखना मुश्किल होता है, लेकिन इस जोड़ी की दोस्ती वक्त के साथ मजबूत ही हुई है। अरशद ने आगे कहा, "हमारी दोस्ती खास है। इसमें बहुत सारा प्यार, भरोसा और सम्मान है। पर्दे के पीछे हम मजेदार हैं और पर्दे पर हम जादुई हैं। हमारे बीच मुन्नाभाई में जो जादू दिखा, वो इसलिए कि हम सच में बहुत सहज हैं और एक-दूसरे के लिए कोई अहम नहीं रखते हैं।"
'जेल' में फिर साथ दिखेगी जोड़ी
2003 में आई फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में मुन्ना-सर्किट की दोस्ती को खूब पसंद किया गया था। यह बॉलीवुड की यादगार जोड़ियों में से एक है। इसके बाद दोनों 2006 में आए फिल्म के सीक्वल 'लगे रहो मुन्नाभाई' में भी नजर आए थे। अब फिल्म 'जेल' में एक बार फिर से संजू और अरशद की जोड़ी दिखाई देगी। फिलहाल फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। यह फिल्म सिद्धांत कुमार सचदेव के निर्देशन में बन रही है।