Page Loader
'3 इडियट्स' के सीक्वल पर काम जारी, शरमन बोले- हर बार कहानी में पेंच फंसता है
'3 इडियट्स' के सीक्वल पर शरमन जोशी ने दिया ये जवाब

'3 इडियट्स' के सीक्वल पर काम जारी, शरमन बोले- हर बार कहानी में पेंच फंसता है

Jun 30, 2023
11:25 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड में हर साल न जाने कितनी फिल्में बनती हैं, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिन्हें एक बार देखने से मन नहीं भरता और बार-बार देखने का जी करता है। '3 इडियट्स' उन्हीं फिल्मों में शुमार है, जिसमें काम कर शरमन जोशी के खाते से एक सुपरहिट फिल्म जुड़ गई थी। दर्शक लंबे समय से इस फिल्म के सीक्वल की राह देख रहे हैं। शरमन ने हाल ही में इस पर बात की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

खुलासा

सीक्वल लाने की योजना तो पहले से थी- शरमन

शरमन इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'कफस' के प्रचार-प्रसार में लगे हैं। हाल ही में DNA ने उनसे '3 इडियट्स' के सीक्वल के बारे में पूछा तो उनका जवाब था, "सीक्वल लाने की योजना तो काफी पहले से थी। निर्देशक राजकुमार हिरानी जानते हैं कि उनकी इस फिल्म को कितना प्यार मिला है और आज भी मिल रहा है।" उन्होंने कहा, "राजू सर ने हमारे साथ कई बार फिल्म के सीक्ववल की कहानी को लेकर अपने विचार साझा किए हैं।"

जवाब

कब तक आएगा सीक्वल?

शरमन बोले, "कुछ महीनों बाद जब उनसे उन कहानियों के बारे में पूछते हैं तो वह कहते हैं बात बन नहीं पाई। मामला कहानी में आकर अटक जाता है। हिरानी दर्शकों को निराश नहीं करना चाहते। वह एक बढ़िया कहानी लाना चाहते हैं, चाहे फिर वक्त ही क्यों न लग जाए।" उन्हाेंने कहा, "राजू सर सीक्वल लाने को उत्सुक हैं। आप बस निश्चिंत रहें। जब भी कहानी फाइनल होगी, हमें काम करने में और आपको उसे देखने में मजा आएगा।"

हिंट

करीना ने भी किया था सीक्वल की ओर इशारा

कुछ समय पहले करीना कपूर ने भी इस फिल्म के सीक्वल की ओर इशारा किया था। करीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह गुस्से में नजर आईं। वीडियो में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की तस्वीर दिखाई जिसमें आमिर खान, शरमन और आर आर माधवन बैठे थे। इसके बाद करीना ने पूछा कि आखिर ये चल क्या रहा है? क्या ये '3 इडियट्स' के सीक्वल पर काम कर रहे हैं? वे ऐसा उनके बिना कैसे कर सकते हैं?

फिल्म

'3 इडियट्स' ने की थी जबरदस्त कमाई

'3 इडियट्स' 2009 में आई थी। इसमें आमिर, शरमन, माधवन, करीना, बोमन, मोना सिंह और ओमी वैद्य जैसे कलाकार थे। यह कॉमेडी फिल्म छात्रों को अपने जुनून के हिसाब से करियर चुनने के लिए प्रेरित करती है। फिल्म किताबी ज्ञान से ज्यादा व्यावहारिक ज्ञान के महत्व को समझाती है। इसमें आमिर का किरदार लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक से प्रेरित था। 55 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये कमाए थे।