'पठान' ने सिनेमाघरों में फूंकी जान, बंद पड़े 25 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर दोबारा खुलेंगे
क्या है खबर?
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का इंतजार अब खत्म होने को है। फिल्म के रिलीज होने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं।
कोरोना महामारी के बाद यह पहली फिल्म है जिसको लेकर दर्शक इतने बेताब नजर आ रहे हैं।
सिर्फ दर्शक ही नहीं, सिनेमाघरों के लिए भी 'पठान' वरदान साबित हो रही है। मल्टीप्लेक्स चेन तो जबरदस्त बिजनस कर ही रहे हैं, कई बंद पड़े सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर भी 'पठान' के कारण दोबारा खुलने जा रहे हैं।
खबर
'पठान' के साथ दोबारा खुलेंगे बंद पड़े सिनेमाघर
देशभर के करीब 25 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर जो कोरोना के बाद बंद हो गए थे, वे शाहरुख खान 'पठान' की जबरदस्त मांग के बाद दोबारा खुलने जा रहे हैं।
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा, 'शानदार एडवांस बुकिंग से साफ है पठान सिनेमाघरों में दोबारा जान डाल रही है। देशभर के 25 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर जो बंद हो गए थे वे इस हफ्ते 'पठान' के साथ दोबारा खुलने वाले हैं।'
नाम
ज्यादातर उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सिनेमाघर शामिल
दोबारा खुल रहे ज्यादातर सिनेमाघर राजस्थान और उत्तर प्रदेश के हैं।
इनमें कोहिनूर सिनेमा, सूरतगढ़; जेम सिनेमा, जयपुर; गीता टॉकीज, हिंडन; संगम सिनेमा, खंडेला; ड्रीमलाइट सिनेमा, सुजानगढ़; प्रकाश टॉकीज, नवलगढ़; जेआरसी मूवी पैलेस, फतेहपुर; ज्योति सिनेमा, इंदौर; कार्निवल आर मॉल, मुलुंड; सिनेकमला पोंडा, गोवा; प्रभात टॉकीज, गोंडिया; एसजीएल हेरिटेज सिनेमा, अल्मोड़ा; ज्ञान सिनेमा, महमूदाबाद; कार्निवल टीजीआइपी सिनेमा, नोएडा; पीडीआर सिनेमा, वाराणसी; एम सिनेमा बिंदकी; कविता सिनेमा, लोनी; रामा सिनेमा, जौनपुर; सिनेशाइन सिनेमा, छिबरामऊ; जेसी पैलेस सिनेमा, बदायूं सिनेमाघर शामिल हैं।
एडवांस बुकिंग
20 करोड़ रुपये की हुई एडवांस बुकिंग
एडवांस बुकिंग में 'पठान' की खूब टिकट बिक रहे हैं। एडवांस बुकिंग में भी फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है। एडवांस बुकिंग से फिल्म अब तक 20 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है।
एक्सपर्ट्स को फिल्म के पहले दिन करीब 40 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन होने की उम्मीद है।
फिल्म की मांग को देखते हुए कई जगह इसके शो सुबह 6 बजे से शुरू किए जा रहे हैं।
पठान
फिल्म में आमने-सामने दिखेंगे शाहरुख और जॉन
'पठान' 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इसमें शाहरुख एक जासूस की भूमिका में हैं। जॉन अब्राहम फिल्म में विलेन के रूप में दिखाई देंगे। फिल्म में दोनों अभिनेताओं का तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा।
फीमेल लीड में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी।
यह ICE फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी। इसमें मेन स्क्रीन के साथ साइड पैनल होते हैं। बैकग्राउंड में कॉन्ट्रास्ट रंगों की वजह से दर्शकों को पर्दा और गहरा नजर आता है।