शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने एडवांस बुकिंग में कमाए 20 करोड़ रुपये
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बुधवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसके जरिए अभिनेता चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। फिल्म ने रिलीज से पहले ही तहलका मचाना शुरू कर दिया है। फिल्म ने पहले दिन भारत में एडवांस टिकट बुकिंग में 20 करोड़ रुपये की कमाई की है। 25 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म 'पठान' हिंदी समेत तेलुगू और तमिल में भी रिलीज हो रही है।
विलेन के रूप में दिखाई देंगे जॉन अब्राहम
फिल्म में जहां एक ओर शाहरुख एक जासूस की भूमिका में हैं, वहीं जॉन अब्राहम फिल्म में विलेन के रूप में दिखाई देंगे। 'पठान' में दोनों अभिनेताओं का तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा। फीमेल लीड में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। इसने पहले ही दर्शकों का इतना ध्यान आकर्षित कर लिया है कि यह प्री-बुकिंग बिक्री में अच्छा प्रदर्शन करने वाली 2023 की पहली फिल्म बन गई है। फिल्म 35-40 करोड़ रुपये के आंकड़ों के साथ बंपर ओपनिंग कर सकती है।