CA करने के बाद और भी अच्छा करियर बनाने के लिए कर सकते हैं ये कोर्स
क्या है खबर?
चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) सबसे अधिक मांग वाले और कठिन प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में से एक है।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कार्यक्रमों सहित तीन-स्तरीय कार्यक्रम प्रदान करता है।
CA एक प्रतिष्ठित और सम्मानित प्रोफेशन है। हालांकि कुछ ऐसे भी पाठ्यक्रम हैं, जो CA करने के बाद उम्मीदवार और भी अच्छे भविष्य या करियर के लिए कर सकते हैं।
आइए जानें आपके लिए CA करने के बाद कौन से कार्यक्रम हैं उपयोगी।
#1
कर सकते हैं CFA सर्टिफिकेशन
CA के बाद उम्मीदवार US के CFA संस्थान द्वारा प्रादन करने वाला चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA) कार्यक्रम कर सकते हैं।
यह कॉर्पोरेट दुनिया में सबसे अधिक मांग वाले प्रोफेशनल करियर विक्लपों में से एक है।
स्नातक स्तर की पढ़ाई करने के बाद आप ये कर सकते हैं। इस कोर्स को तीन स्तरों में विभाजित किया गया है।
यह फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट, वेल्थ मैनेजमेंट, स्टॉक मार्केट, पोर्टफोलियो एनालिसिस आदि पर केंद्रित है।
CFA सर्टिफिकेशन ग्लोबली मान्य है।
#2
ले सकते हैं DISA
CA पूरा करने के बाद उम्मीदवार ICAI द्वारा प्रदान किए जाने वाला डिप्लोमा इन इन्फॉर्मेशन सिस्टम ऑडिट (DISA) का भी विकल्प चुन सकते हैं।
DISA योग्यता चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। इसका मुख्य उद्देश्य IT के क्षेत्र में योग्य CA की प्रोफेशनल स्किल को बढ़ाना और इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिट, बैंक ऑडिट और इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी और बिज़नेस कॉन्टिन्यूइटी के क्षेत्र में तैयार करना है।
#3
ACCA प्रोग्राम करें
चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट प्रोग्राम एक अन्य ग्लोबली मान्यता प्राप्त प्रोफेशनल योग्यता है।
चार्टर्ड अकाउंटेंसी को पूरा करने के बाद आप ये प्रोग्राम कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ACCA भारत सहित लगभाग 180 देशों में उपलब्ध है।
यह UK के एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट्स (ACCA) द्वारा दिया जाता है।
ACCA कार्यक्रम में फाइनेंशियल अकाउंटिंग, मैनेजमेंट अकाउंटिंग, फाइनेंशियल रिपोर्टिंग, टैक्सेशन, कंपनी लॉ, आडिट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट आदि विषय शामिल है।
जानकारी
IIA से करें ये प्रोग्राम
सर्टिफाइड इंटरनल ऑडिटर (CIA) इंटरनल ऑडिटिंग फील्ड में एक और अच्छा अकाउंटिंग सर्टिफिकेशन का विकल्प है। यह अमेरिका स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनल ऑडिटर्स (IIA) द्वारा प्रदान किया जाता है। यह एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रोफेशनल पाठ्यक्रम है। ये भारत में भी उपलब्ध है।
#5
CMA करना भी है एक बेहतर विकल्प
कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी (CMA) एक और लोकप्रिय कार्यक्रम है, जो CA के साथ-साथ भी या बाद में किया सकता है।
यह भारत के इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स द्वारा प्रदान किया जाता है।
CMA कार्यक्रम में तीन स्तर फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल शामिल है।
इस पाठ्यक्रम में कॉस्ट अकाउंटेंट्सी, कोस्ट मैनेजमेंट, कॉर्पोरेट फाइनेंस, इकोनॉमिक्स, परफॉर्मेंस मैनेजमेंट, फाइनेंशियल रिपोर्टिंग, स्ट्रेटेजिक प्लेनिंग और ऑर्गेनाइजेशन मैनेजमेंट आदि शामिल है।