IIT JAM 2020: कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, 09 फरवरी को होगी परीक्षा
क्या है खबर?
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपूर ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स प्रोग्राम्स (JAM) 2020 के लिए पूरा शेड्यूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट जारी कर दिया है।
IIT JAM साल 2004 से आयोजित किया जा रहा है। इसके द्वारा IITs में M.Sc (चार सेमेस्टर), संयुक्त M.Sc.-Ph.D., M.Sc.-Ph.D डुअल डिग्री कार्यक्रम और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) में एकीकृत PHD डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश दिया जाता है।
आइए जानें कब से शुरू होंगे आवेदन और कब होगी परीक्षा।
तिथि
कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
IIT JAM 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से यानी 05 सितंबर, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 अक्टूबर, 2019 है।
परीक्षा का आयोजन 09 फरवरी, 2020 को किया जाएगा और परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 07 जनवरी, 2020 को जारी किए जाएंगे।
इसके साथ ही परीक्षा का रिजल्ट 20 मार्च, 2020 को जारी कर दिया जाएगा।
09 से 22 अप्रैल, 2020 तक एडमिशन के लिए फॉर्म जमा किए जाएंगे।
जानकारी
इतने बजे होगी परीक्षा
परीक्षा दो सेशन में होगी। पहला सेशन सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरा सेशन दोपहर 2:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक चलेगा। पहले सेशन में बायोटेक्नॉलॉजी, गणित स्टैटिक्स और फिजिक्स व दूसरे सेशन में केमिस्ट्री, जियोलॉजी और गणित का पेपर होगा।
आवेदन शुल्क
देनी होगा इतनी आवेदन शुल्क
परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/PWD/ महिला श्रेणी के उम्मीदवारों को एक टेस्ट पेपर के लिए 750 रुपये और दो टेस्ट पेपर के लिए 1,050 रुपये आवेदन शुल्क देनी होगी।
वहीं अऩ्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को एक टेस्ट पेपर के लिए 1,500 रुपये और दो टेस्ट पेपर के लिए 2,100 रुपये शुल्क देनी होगी।
परीक्षा पैटर्न
क्या है परीक्षा पैटर्न
आपको बता दें कि इस बार परीक्षा केवल छह विषयों के लिए आयोजित की जाएगी।
इस साल परीक्षा में बायोलॉजी विषय को शामिल नहीं किया गया है।
परीक्षा में तीन प्रकार के प्रश्न मल्टी चॉइस प्रश्न (MCQ), न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) और मल्टीप्ल सिलेक्शन (MSQ) से प्रश्न होंगे।
इसके साथ ही परीक्षा कंप्यूटर आधारित यानी CBT होगी।
साल 2019 में इस परीक्षा का आयोजन IIT खड़गपुर द्वारा किया गया था।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam.iitk.ac.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर इस परीक्षा के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
अब आपको मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार के पास एक वैलिड ईमेल आइडी औऱ मोबाइल नंबर होना चाहिए।
पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद ही आप आवेदन कर पाएंगे।
जानकारी
जारी शेड्यूल यहां से देखें
अगर आप IIT कानपूर द्वारा जारी शेड्यूल देखना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। IIT JAM का पूरा शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें।