इन कोर्सेस के लिए अब नहीं मिलेगी स्कॉलरशिप, सरकार कर रही विचार
सरकार अब कई कोर्स के लिए दी जाने वाली स्कॉलरशिप बंद करने पर विचार कर रही है। सोमवार यानी 02 सितंबर, 2019 को प्रदेश के अधिकारियों के साथ केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की जॉइंट सेक्रेटरी की बैठक हुई है। जिसके बाद कई उच्च शिक्षा के विषयों के लिए मिलने वाली स्कॉलरशिप को बंद करने पर विचार किया गया है। इसके साथ ही सभी छात्रों को स्कॉलरशिप न देने पर भी विचार किया गया है। आइए जानें।
674 विषयों के लिए स्कॉलरशिप देती है सरकार
इसके साथ ही इस पर भी विचार किया जा रहा है कि कई कोर्सों के लिए मिलने वाली स्कॉलरशिप सभी छात्रों को न देकर केवल उन छात्रों को दी जाए, जो अच्छे नंबर लाते हैं। अगर हम अभी की बात करें, तो प्रदेश सरकार अभी तक कुल 674 विषयों में स्कॉलरशिप देती है। लेकिन अब नर्सिंग जैसे कई कोर्सों को स्कॉलरशिप नहीं देने पर विचार हो रहा है।
क्या कहना है मनोज सिंह का
इस बारे में समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव मनोज सिंह का कहना है कि हमने कई ज्यादा आंकड़े निकाले हैं। नीचे के कोर्सों में कोई कटौती नही की जाएगी, लेकिन उच्च शिक्षा (हायर स्टडीज) के कोर्सों पर विचार किया जाएगा।
कम आवेदन होने वाले विषयों के लिए पहले बंद होगी स्कॉलरशिप
02 सितंबर, 2019 को हुई बैठक में परीक्षण करने पर पता चला कि कुल 674 विषयों के लिए दी जाने वाली स्कॉलरशिप में केवल पांच या छह विषय ही ऐसे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा स्कॉलरशिप दी जाती है। इसलिए फैसला किया गया कि सबसे पहले उन विषयों के लिए स्कॉलरशिप को बंद करने पर विचार करना चाहिए, जिसमें सबसे कम आवेदन होते है। इसके साथ ही 674 विषयों में ज्यादातर विषय प्रोफेशनल डिग्री के लिए होते हैं।
निर्धारित किए जाएंगे नंबर
सबसे कम आवेदन होने वाले कोर्सों की संख्या लगभग 100 बताई जा रही है। उसके साथ ही लगभग 100 ऐसे कोर्स भी हैं, जिसमें स्कॉलरशिप का लाभ उठाने वाले छात्रों की संख्या को सीमित करने के लिए कहा गया है। ऐसा करने से नौकरी मिलने की अधिक संभावना बताई जा रही है। इन स्कॉलरशिप के लिए नंबर निर्धारित किए जाएंगे और निर्धारित नंबर प्राप्त करने वाले छात्रों को ही स्कॉलरशिप दी जाएगी।