दिल्ली सरकार का छात्रोंं को तोफहा, अब जय भीम योजना में मिलेंगे एक लाख रुपये
दिल्ली सरकार छात्रों के लिए एक खुशखबरी लेकर आई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छात्रों को जय भीम योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि को बढ़ा दिया है। जी हां अब दिल्ली के अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को जय भीम योजना में एक लाख रुपये दिए जाएंगे। कल यानी 03 सितंबर, 2019 को अरविंद केजरीवाल ने राशि में इजाफा करने की घोषणा की है। आइए जानें किन छात्रों के लिए है जय भीम योजना।
क्या कहा अरविंद केजरीवाल ने
अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली सरकार का काम यह सुनिश्चित करना है कि कोई होनहार बच्चा फाइनेंशियल समस्याओं के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग करने से वंचित न रहे। इसी कारण एक साल पहले जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना शुरू की थी।
अभी EWS वर्ग के छात्र भी उठा पाएंगे इस योजना का लाभ
दिल्ली सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक समुदाय छात्रों को प्रदान की जाने वाली जय भीम योजना के अंतर्गत अभी तक छात्रों को 40,000 रुपये दिए जाते थे, लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही अब जनरल श्रेणी के इकनॉमिकली वीकर वर्ग से आने वाले छात्र तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र भी जय भीम योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
ANI का ट्वीट
क्या है जय भीम योजना?
जय भीम योजना दिल्ली सरकार द्वारा वंचित छात्रों को IAS, PCS जैसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए शुरू की गई थी। जिन छात्रों ने दिल्ली से 10वीं और 12वीं पास किया हो और उनके परिवार की सालाना आय आठ लाख से कम हो, वे जय भीम योजना प्राप्त करने के योग्य हैं। बता दें कि इस योजना का संचालन सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त NGOs या प्राइवेट संस्थान करती हैं।
केवल दो बार ले सकते हैं इसका लाभ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक छात्र केवल दो बार ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। दो से ज्यादा बार छात्र को ये योजना प्रदान नहीं की जाएगी। ये योजना UPSC के ग्रुप ए और बी, SSC, रेलवे नियुक्ति बोर्ड, न्यायिक सेवा और राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित बैंक, बीमा कंपनियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, IIT, मेडिकल, CAT, CLAT परीक्षाओं की तैयार करने वाले छात्रों के लिए है।
किसकी कोचिंग के लिए मिलेंगे कितने रुपये
दिल्ली सरकार न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए 12 महीने की कोचिंग के लिए एक लाख रुपये और इंजीनियरिंग, NDA और CDS आदि के लिए 11 महीने की कोचिंग के लिए एक लाख रुपये प्रदान करेगी। साथ ही MBA, CLAT आदि के लिए 50,000 रुपये देगी।