
उत्तर प्रदेश का कौन-सा स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में शामिल, कैसे मिली जगह?
क्या है खबर?
विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में भारत के 4 स्कूलों का नाम है, जिसमें उत्तर प्रदेश का एक स्कूल भी शामिल है। इन स्कूलों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज 2025 से सम्मानित जाएगा है। पुरस्कार की घोषणा अक्टूबर में ब्रिटेन में होगी। भारत के स्कूलों ने अलग-अलग श्रेणियों में जगह बनाई है। आइए, जानते हैं उत्तर प्रदेश के किस स्कूल ने किस श्रेणी में जगह बनाई पक्की की है।
सम्मान
उत्तर प्रदेश का DPS स्कूल सूची में शामिल
वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज की 5 श्रेणियां हैं, जिसमें कम्युनिटी कोलैबोरेशन (सामुदायिक सहयोग), एनवायर्मेंटल एक्शन (पर्यावरणीय पहल), इनोवेशन (नवाचार), ओवरकमिंग एडवर्सिटी (विपरीत परिस्थितियों से जीत) और सपोर्टिंग हेल्दी लाइव्स (स्वस्थ जीवन को बढ़ावा) शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में वाराणसी का दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) पर्यावरणीय पहल श्रेणी में है। DPS अपने शिक्षण मॉडल के जरिए पर्यावरण जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी को शिक्षा में जरूरी हिस्सा बना रहा है। इससे बच्चे आत्मनिर्भर और संवेदनशील नागरिक बनने के लिए प्रेरित होते हैं।
स्कूल
हरियाणा और महाराष्ट्र के सरकारी स्कूलों ने बनाई जगह
उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक के स्कूलों को भी अलग-अलग श्रेणियों में शामिल किया गया है। फरीदाबाद का राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल बालिकाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए 'सपोर्टिंग हेल्दी लाइव्स' श्रेणी में टॉप 10 में शामिल है। पुणे का सरकारी प्राथमिक ZP स्कूल पढ़ाने के तरीके को लेकर 'कम्युनिटी कोलैबोरेशन' श्रेणी का फाइनलिस्ट है। बेंगलुरु का निजी एक्या स्कूल, जेपी नगर, 'इनोवेशन' श्रेणी के लिए टॉप 10 फाइनलिस्ट में शामिल है।
सम्मान
कोरोना महामारी के दौरान शुरू हुई थी पहल
स्कूलों को सम्मानित करने की यह पहल ब्रिटेन स्थित T4 एजुकेशन ने कोरोना वायरस के बाद शुरू की थी। इसका उद्देश्य उन स्कूलों को अंतरराष्ट्रीय मंच देने की थी, जो अपनी कक्षा से आगे जाकर जीवन को बदल रहे हैं। इससे 100 से अधिक देशों के 2 लाख से अधिक शिक्षक जुड़े हैं। अक्टूबर में विजेताओं की घोषणा के बाद सभी अंतिम और विजेता स्कूलों को 15-16 नवंबर को अबू धाबी में वर्ल्ड स्कूल शिखर सम्मेलन में बुलाया जाएगा।