भारत के इन टॉप पांच प्राइवेट इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश लेकर बनाएं करियर
भारत में 12वीं बाद छात्रों के बीच सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला प्रोफेशनल कोर्स इंजीनियरिंग है, क्योंकि इसमें भविष्य के लिए बहुत स्कोप है। जबकि देश में कई प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज हैं, जिनमें कई टॉप रैंकिंग वाले भी शामिल हैं जो उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करते हैं। एक अच्छे भविष्य के लिए अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेना बहुत जरुरी है। इसलिए हम आपके लिए एक ऐसा लेख लाएं हैं, जो आपको भारत में सर्वश्रेष्ठ प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज बताएगा।
BITS है सबसे प्रसिद्ध संस्थान
राजस्थान के पिलानी में बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) इंजीनियरिंग और अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए सबसे पुराने और सबसे बड़े प्राइवेट संस्थानों में से एक है। प्रसिद्ध डीम्ड विश्वविद्यालय 1964 में स्थापित किया गया था और यह टॉप रैंकिंग संस्थानों में से एक है। BITS, पिलानी में इंजीनियरिंग के स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश उम्मीदवार के अखिल भारतीय बिट्स प्रवेश परीक्षा (BITSAT) के प्रदर्शन पर आधारित होता है।
तमिलनाडु में वेल्लोर टेक्नोलॉजी संस्थान भी है अच्छा विकल्प
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) तमिलनाडु के वेल्लोर में एक डीम्ड यूनिवर्सिटी है। संस्थान 1984 में स्थापित किया गया था। ये इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के बीच देश के सबसे लोकप्रिय कॉलेजों में से एक है। VIT अपने स्वयं के प्रवेश परीक्षा VIT इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (VITEEE) के माध्यम से छात्रों को प्रवेश प्रदान करता है। यह स्नातक स्तर पर लगभग 20 तकनीकी पाठ्यक्रम प्रदान करता है, जिसमें अन्य के अलावा B.Tech और इंटीग्रेटेड B.Tech + M.Tech शामिल हैं।
TIET में लें प्रवेश
पंजाब के पटियाला में थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी या TIET (जिसे पहले थापर यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता था) देश का एक और टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज है। संस्थान को विश्वविद्यालय माना जाता है। 1956 में स्थापित यह सबसे पुराने प्राइवेट इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है। TIET छात्रों को JEE मेन स्कोर के साथ-साथ योग्यता के आधार पर इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश देता है।
पुणे में सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (SIT) भी है टॉप कॉलेज
महाराष्ट्र के पुणे में सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (SIT) देश में इंजीनियरिंग कोर्स प्रदान करने के लिए एक और अच्छी संस्थान है। इसकी स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी और यह प्रसिद्ध पुणे स्थित सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का एक घटक (ब्रांच) संस्थान है। बता दें कि संस्थान में B.Tech कार्यक्रमों में प्रवेश JEE मेन, सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्ट (SET) और महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHCET) के माध्यम से दिया जाता है।
BIT मेसरा से करें B.Tech
इस लिस्ट में अगला नाम झारखंड के रांची में बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा का है, जिसे BIT मेसरा के नाम से जाना जाता है। ये देश में इंजीनियरिंग कोर्स प्रदान करने वाले टॉप रैंकिंग संस्थानों में से एक है। यह एक डीम्ड यूनिवर्सिटी है जिसकी स्थापना 1955 में हुई थी। अभ्यर्थियों को उनके JEE मेन के प्रदर्शन के आधार पर और योग्यता के आधार पर स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।