#BankJobs: बैंक इंटरव्यू पास करने के टिप्स यहां से पढ़ें, मिलेगी सफलता
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले ज्यादातर उम्मीदवार बैंक भर्ती के लिए आवेदन करते हैं।
बैंक भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होता है, उसके बाद उम्मीदवार का इंटरव्यू होता है।
लेकिन इंटरव्यू पास करना इतना आसान नहीं होता है। अगर कोई उम्मीदवार सही तरह से तैयारी करता है, तभी इंटरव्यू को पास कर सकता है।
आज हमने आपको इस लेख में बैंक इंटरव्यू को पास करने के लिए टिप्स बताए हैं।
टिप 1
बैंक पर रिसर्च करके जाएं
जब भी आप किसी बैंक में इंटरव्यू देने जाएं, तो आप सबसे पहले उस बैंक और जॉब प्रोफाइल के लिए रिसर्च जरूर करें।
इंटरव्यू के लिए जाने से पहले बैंक की वेबसाइट पर जाएं और पूरी तरह से बैंक के बैकग्राउंड पर रिसर्च कर लें, जिससे आपको बैंक के बारे में सारी जानकारी हो जाए।
साक्षात्कारकर्ता द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों में कम से कम दो से तीन प्रश्न उनकी कंपनी और आपकी जॉब प्रोफाइल से संबंधित होते हैं।
टिप 2
अपने बारें में बताएं? इस प्रश्न का ऐसे दें जवाब
किसी भी इंटरव्यू का पहला सवाल आपको जानने के लिए किया जाता है।
साक्षात्कारकर्ता इस सवाल से ये जानना चाहते हैं कि आप अपने पहले और अपने बाद इंटरव्यू देने वाले व्यक्ति से कैसे और क्यों बेहतर हैं?
अपनी शिक्षा और पारिवारिक बैकग्राउंड के बारे में बताने में अधिक समय न बिताएं। "मैं XYZ जगह से हूं" जैसी चीजों पर समय बर्बाद न करें।
अपनी सकारात्मक (Positives) चीजों पर ध्यान दें। आप जिस कार्य में अच्छे हैं, वो बताएं।
जानकारी
पिछले छह महीने के करेंट अफेयर्स जरूर पढ़ें
बैंक इंटरव्यू को पास करने के लिए आपको पता होना चाहिए कि देश-दुनिया में क्या चल रहा है। इसलिए आप पिछले छह महीने के करेंट अफेयर्स जरूर पढ़ें। इससे आपको ये भी पता चलेगा कि बैंकिंग से जुड़े किन नियमों में बदलाव हुआ है।
टिप 4
इन जरूरी सवालों के लिए ऐसे रहें तैयार
आप बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी क्यों चुन रहे हैं? आपमें ऐसे कौन से गुण हैं जो आपको बैंकिंग क्षेत्र की नौकरी के लिए उपयुक्त बनाते हैं? जैसे कई सवाल आपसे पूछे जाते हैं।
आपको इन सवालों के उत्तर अच्छी तरह से देने चाहिए।
बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी क्यों? इसका जवाब देते समय जॉब सिक्योरिटी, अच्छी सैलरी या आरामदायक जॉब जैसी चीजों को अपने उत्तर में न जोड़ें।
इसके बजाय बैंकिंग क्षेत्र या अर्थव्यवस्था के बारे में बताते हुए उत्तर दें।
टिप 5
बैंकिंग के बारे में होना चाहिए अवेयर
रिटेल बैंकिंग क्या है? फ्रंट ऑफिस और बैक ऑफिस रोल क्या हैं, RBI क्या है? भारतीय अर्थव्यवस्था में इसकी क्या भूमिका है? जमा और शुल्क-आधारित उत्पादों में क्या अंतर है? KYC क्या है और यह क्यों महत्वपूर्ण है? आदि सवालों के उत्तर आपको आने चाहिए।
क्योंकि आप एक बैंक जॉब के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो आपको उससे जुड़े प्रश्नों का उत्तर आना चाहिए।
आपको बैंकिंग और प्रमुख शब्दावली (Key Terminologies) के बारे में पता होना चाहिए।
जानकारी
इन सामान्य बातों का भी रखें ध्यान
आपको कुछ सामान्य बातें जैसे फॉर्मल कपड़े पहनें, समय पर पहुंचें, अपना मोबाइल फोन साइलेंट मोड पर रखें, बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें, साक्षात्कारकर्ता के प्रति विनम्र रहें आदि का भी ध्यान रखना होगा। कई बार इनकी वजह से इंटरव्यू क्लियर नहीं हो पाता है।