Page Loader
ESIC Recruitment 2019: स्टेनोग्राफर सहित कुल 1,934 पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण

ESIC Recruitment 2019: स्टेनोग्राफर सहित कुल 1,934 पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण

Mar 04, 2019
04:36 pm

क्या है खबर?

अगर आप भी कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपके लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरूरी है। ESIC ने कुल 1,934 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ESIC भर्ती 2019 से जुड़ी सारी जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि और चयन प्रक्रिया आदि आप हमारे आज के इस लेख से पढ़ सकते हैं।

तिथियां

16 मार्च से करें आवेदन

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2019 है। भर्ती के लिए परीक्षा और एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि की अभी घोषणा नहीं की गई है। ESIC ने कुल 1,934 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जिसमें सभी रीजन के स्टेनोग्राफर के कुल 162 पद और अपर डिवीजन क्लर्क के कुल 1,772 पद शामिल हैं।

जानकारी

क्या है आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/PWD उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम जैसे नेट बैंकिंग, ई चालान और क्रेडिट कार्ड आदि से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

पात्रता

क्या है योग्यता

स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने 12वीं पास किया हो। साथ ही उम्मीदवार की हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए और कम्प्यूटर सहित ऑफिस सूट और डेटाबेस की नॉलेज होनी चाहिए। वहीं अपर डिवीजन क्लर्क के लिए उम्मीदवारों के पास एक डिग्री के साथ कम्प्यूटर सहित ऑफिस सूट और डेटाबेस की नॉलेज होनी चाहिए। दोनों पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

जानकारी

क्या है चयन प्रक्रिया

स्टेनोग्राफर के लिए उम्मीदवारों को दो चरणों की और अपर डिवीजन क्लर्क के लिए तीन चरणों की परीक्षा से गुजरना होगा। स्टेनोग्राफर के लिए मेन और कंप्यूटर स्किल टेस्ट एंव स्टेनोग्राफी टेस्ट होगा। अपर डिवीजन क्लर्क के लिए प्री, मेन और कम्प्यूटर स्किल टेस्ट होगा।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

उम्मीदावारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.esic.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आएगी। उस पर मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता आदि डालकर आवेदन करें। आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकालकर जरूर रख लें। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले भरे गए विवरण को जांच लें।

जानकारी

आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें

उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें