
Indian Navy SSR, MR, AA Recruitment 2019: जारी हुआ रिजल्ट, यहां से देंखे
क्या है खबर?
अगर आप भी भारतीय नौसेना (Indian Navy) AA, SSR, MR की भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, तो आपको बता दें कि भारतीय नौसेना ने इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।
रिजल्ट भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। किसी भी उम्मीदवार को अन्य किसी माध्यम से रिजल्ट नहीं भेजा जाएगा।
आइए जानें कैसे देंखे अपना रिजल्ट।
पदों की संख्या
कुल 3,400 पदों पर होगी भर्ती
AA, SSR और MR के कुल 3,400 पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। ये भर्ती 2019 बैच के लिए की जा रही है।
MR के लिए भर्ती परीक्षा 23 फरवरी से 25 फरवरी, 2019 के बीच आयोजित कराई गई थी।
AA और SSR के लिए भर्ती परीक्षा 26 फरवरी से 28 फरवरी, 2019 के बीच आयोजित कराई गई थी।
इसके लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, PFT, मेडिकल टेस्ट और मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
जानकारी
PFT में क्या करना होगा?
PFT (Physical Fitness Testing) में उम्मीदवारों को 1.6 किलेमीटर की दौड़ 7 मिनट में, 20 उठक बैठक और 10 पुश अप करने होंगे। साथ ही आपको बता दें कि मेडिकल स्टैंडर्ड के लिए उम्मीदवारों की लम्बाई 157 सेमी होना चाहिए।
रिजल्ट
कैसे देंखे रिजल्ट
उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट देखन के लिए सबसे पहले भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के रिजल्ट के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक विंडो खुलकर आएगी।
उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे रजिस्टर ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
अब रिजल्ट आपके सामने होगा। उसे भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें।
परीक्षा में पास उम्मीदवारों को PFT में शामिल होना होगा।
जानकारी
यहां से देखें रिजल्ट
उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के लिए भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।