इंजीनियरों को मिल रहा है पांच लाख रुपये जीतने का मौका, जल्द करें आवेदन
इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग (IANE) ने लाइफ टाइम कंट्रीब्यूशन अवॉर्ड के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस अवॉर्ड के लिए इंजीनियर आवेदन कर सकते हैं। इंजीनियरिंग में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले को हर साल IANE की तरफ से लाइफ टाइम कंट्रीब्यूशन अवॉर्ड दिया जाता है। किसी वर्ष योग्य उम्मीदवार न मिलने पर एकेडमी अवॉर्ड नहीं देने का अधिकार भी रखती है। आइए जानें कौन और कैसे कर सकता है इस अवार्ड के लिए आवेदन।
इस तिथि तक करें आवेदन
लाइफ टाइम कंट्रीब्यूशन अवॉर्ड के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई है। बता दें कि एक बार किया गया आवेदन तीन सालों के लिए के लिए मान्य होगा। साथ ही फिर से किया गया आवेदन भी स्वीकार किया जाएगा। इसमें कुल दो पुरस्कार दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को पांच लाख रुपये की नकद राशि का इनाम दिया जाएगा। साथ ही बता दें कि जिसको पुरस्कार मिलेगा, वो उस साल IANE गवर्निंग काउंसिल का सदस्य नहीं होना चाहिए।
ये लोग कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना जरूरी है। इस अवॉर्ड के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी ब्रांच में इंजीनियरिंग की हो। साथ ही उम्मीदवार ने इंजीनियरिंग, रिसर्च, एजुकेशन, टेक्नॉलजी डिवेलपमेंट, इंजीनियरिंग सर्विसेज या मैनेजमेंट के क्षेत्र में राष्ट्र की मान बढ़ाने वाला और देश में तकनीकी के लैंडमार्क को समझाने के लिए महत्वपूर्ण योग्यदान दिया हो। मांगी गई पात्रता को पूरा करने वाले उम्मीदवारों का आवेदन ही मान्य होगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा। आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद इसके लिए दिए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और दिए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़ें। अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई सारी जरूरी जानकारियां भरें। सही तरह से आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसे इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग (IANE) छठी मंजिल, यूनिट नं.604-609 सेक्टर-49, सोहना रोड, गुड़गांव पर भेज दें।
यहां से डाउनलोड करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन फॉर्म और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप करके भी आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां टैप करें।