कोरोना वायरस: पढ़ाई करने के दौरान संक्रमण से बचें, बरतें ये सावधानियां
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के चलते सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और छात्रों को घर पर रहकर ही पढ़ाई करने की सलाह दी जा रही है।
वहीं घर पर रहकर भी आप कई ऐसी गलतियां कर देतें हैं, जिससे आप कोरोना संक्रमित हो सकते हैं।
इसी प्रकार पढ़ाई करते समय छात्र कई ऐसी गलतियां कर जाते हैं। इसलिए इस लेख में हमने घर पर पढ़ाई करते समय किन बातों का ध्यान रखना है, इस बार में बताया है।
#1
ग्रुप स्टडी करने से बचें
कोरोना से बचने के लिए घर पर रहने को इसलिए कहा जा रहा है जिससे कि आप कम लोगों के सम्पर्क में आएं। घर पर रहकर छात्र सोचते हैं कि वे अपने दोस्तों के साथ बैढकर पढ़ें यानी ग्रुप स्टडी करें।
हालांकि, ग्रुप स्टडी करना अच्छा है, लेकिन कोरोना के चलते आपको ग्रुप स्टडी करने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए।
इसलिए घर पर रहकर अकेले ही पढ़ाई करें और पढ़ाई करते समय अपने मुंह को न छुएं।
#2
दोस्तों से किसी भी प्रकार का स्टडी मैटेरियल नहीं लें
पढ़ाई करने वाले छात्रों को विभिन्न प्रकार के स्टडी मैटेरियल की जरुरत होती है। छात्र अपने दोस्तों से किताबें और नोट्स भी लेते हैं।
इस समय दोस्त से नोट्स या किताबें नहीं लें, क्योंकि आपको नहीं पता कि आपके दोस्त या उसके घर के सदस्य स्वस्थ हैं या नहीं हैं।
ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट से पढ़ाई करें या फिर किसी एक-दो पेज की जरुरत पढ़ने पर अपने दोस्त से उसकी फोटो मांग लें।
जानकारी
पढ़ाई करने के बाद हाथ थोएं
पढ़ाई करते समय आपके हाथ बार-बार इधर-उधर लगते हैं और आप पढ़ाई के बीच में से उठकर खाने-पीने के लिए चले जाते हैं। पढ़ाई करते समय कुछ भी खाने से पहले एक बार अच्छी तरह से हाथ थोएं, जिससे कि आप स्वस्थ रहें।
#4
किसी भी शिक्षक के घर पढ़ने नहीं जाएं न हीं उन्हें घर बुलाएं
कई लोग साचते हैं कि केवल बहुत भीड़ वाली जगह नहीं जाना है। ऐसे में छात्र अपने शिक्षकों के घर जाने का सोचते हैं या शिक्षकों को घर बुलाने का सोचते हैं।
ऐसा करना आपकी सबसे बड़ी गलती होती है। आपको नहीं पता कि शिक्षक कोरोना वायरस से कितना सुरक्षित है। इसलिए पूरी तरह से सिर्फ घर में रहकर मोबाइल ऐप और इंटरनेट की मदद से पढ़ें।
आप भी किसी से मिलने नहीं जाएं, न हीं किसी को घर बुलाएं।