असिस्टेंट प्रोफेसर सहित विभिन्न पदों पर हो रही भर्ती, ऐसे करें आवेदन
अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। यहां हमने डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड, उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (UPUMS) और पश्चिम बंगाल पुलिस में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती के बारे में बताया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को पहले सभी भर्ती की पूरी जानकारी लेनी चाहिए। उसके बाद आवेदन करना चाहिए। आइए जानें किस भर्ती के लिए कब तक कर सकते हैं।
सीनियर रेजिडेंट के लिए करें आवेदन
डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इसके लिए उम्मीदवारों को 01-09 अप्रैल, 2020 के बीच में आयोजित होने वाले वॉकइन इंटरव्यू में शामिल होना होगा। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS के साथ मास्टर डिग्री और डिप्लोमा आदि करने वाले उम्मीदवार वॉकइन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
पुलिस में हों भर्ती
पश्चिम बंगाल पुलिस में सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है। इस पुलिस भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया 24 मार्च, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल, 2020 है। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार भारतीय नौ सेना में बताए गए पद पर कार्यरत रहा हो। इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
SEBI में इन पदों पर चल रही भर्ती
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने अधिकारी ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक) के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 07 मार्च, 2020 से शुरू हो गए थे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2020 है। किसा मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले लोग आवेदन करने के पात्र हैं। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
प्रोफेसर सहित विभिन्न पदों पर चल रही भर्ती
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (UPUMS) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और चिकित्सा अधिकारी/हताहत चिकित्सा अधिकारी के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च, 2020 से शुरू हो गए थे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल, 2020 है। इन सभी पदों के लिए MS/MD/DNB/DM/Mch/MBBS डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।