Page Loader
HPSSSB Recruitment 2020: 10वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक वालों के लिए निकली भर्ती

HPSSSB Recruitment 2020: 10वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक वालों के लिए निकली भर्ती

Mar 19, 2020
11:16 am

क्या है खबर?

हिमाचल प्रदेश में नौकरी का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSSB) ने जूनियर अधिकारी, सहायक, ऑपरेटर, तकनीशियन, कंप्यूटर तकनीशियन, आशुलिपिक, उप-निरीक्षक, शिक्षक (विभिन्न विषय) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। HPSSSB भर्ती 2020 की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

इस तिथि तक होंगे आवेदन

HPSSSB भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 05 मार्च, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 अप्रैल, 2020 है। बता दें कि HPSSSB ने जूनियर अधिकारी, सहायक, ऑपरेटर, तकनीशियन, कंप्यूटर तकनीशियन, आशुलिपिक, उप-निरीक्षक, शिक्षक (विभिन्न विषय) के 900 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन फीस का भुगतान भी करना होगा। सामान्य के उम्मीदवारों को 360 रुपये और हिमाचल के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 120 रुपये फीस देनी होगी।

पात्रता

ये लोग कर सकते हैं आवेदन

ऊपर बताए गए सभी पदों के लिए आवेदन करने से पहले पदों के लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। इन सभी पदों के लिए 10वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन वाले तक आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.hpsssb.hp.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। इसके बाद मांगे जा रहे सभी विवरण दर्ज करके आवेदन करें। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य के लिए रख लें।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें आवेदन

आवेदन करने और आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त करें। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें