Page Loader
SSC CGL: संयुक्त स्नातक स्तर की टियर 3 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
टियर 3 परीक्षा आफलाइन होगी और इसमें उम्मीदवार को लिखित प्रकार के उत्तर देने होंगे

SSC CGL: संयुक्त स्नातक स्तर की टियर 3 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

लेखन तौसीफ
Aug 11, 2022
04:44 pm

क्या है खबर?

संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) 2021 की टियर 3 परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CGL टियर 3 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने टियर 2 चरण की परीक्षा पास की थी, वे अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि टियर 3 परीक्षा ऑफलाइन होगी और इसमें उम्मीदवार को लिखित में उत्तर देने होंगे।

परीक्षा

परीक्षा का आयोजन कब होगा?

आयोग के मुताबिक, CGL की टियर 3 परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 21 अगस्त को किया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों को निबंध, पत्र और आवेदन आदि लिखने होंगे और इसके लिए उम्मीदवारों को कुल एक घंटे का समय मिलेगा। यह परीक्षा कुल 100 अंक की होगी। इसमें निबंध लेखन से 50 अंक और पत्र लेखन और संक्षेपण से क्रमशः 20 और 30 अंक के प्रश्न हो सकते हैं।

भर्ती

SSC CGL परीक्षा पास करने पर किन पदों पर होगी भर्ती?

CGL भर्ती में सफल होने वाले उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में ग्रुप-B और ग्रुप-C वर्ग के पदों पर नियुक्त किया जाता है। इस भर्ती प्रक्रिया में सफल होने वाले उम्मीदवारों को असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, स्टेटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर, ऑडिटर, अकाउंटेंट, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट और अपर डिवीजन क्लर्क जैसे पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

परीक्षा केंद्र

परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

SSC की टियर 1 और 2 परीक्षा पास करने के बाद टियर 3 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि उन्हें परीक्षा केंद्र पर एक मूल फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड या पैन कार्ड) ले जाना होगा जिसमें जन्म तिथि दर्ज हो। अगर फोटो पहचान पत्र में जन्म तिथि नहीं है तो उम्मीदवार को अपनी जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में अतिरिक्त प्रमाण पत्र (मूल में) ले जाना होगा।

एडमिट कार्ड

CGL एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं। अब होम पेज पर दिखाई दे रहे एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप नए पेज पर आ जाएंगे। यहां CGL टियर 3 से संबंधित लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें। अब अपने क्षेत्र के अनुसार दिए गए लिंक पर क्लिक करें और मांगी जा रही जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें। इसके बाद आपका एडमिट कार्ड दिखेगा। इसे डाउनलोड कर लें।