Page Loader
RBI देगा 40 लाख रुपये जीतने का मौका, 15 नवंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
हैकाथॉन के लिए रजिस्ट्रेशन 15 नवंबर से शुरू होंगे

RBI देगा 40 लाख रुपये जीतने का मौका, 15 नवंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

लेखन तौसीफ
Nov 14, 2021
10:50 pm

क्या है खबर?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) डिजिटल भुगतान को उपभोक्ताओं के लिए और भी अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से अपना पहला ग्लोबल हैकाथॉन आयोजित करने जा रहा है। अगर आप डिजिटल भुगतान करते हैं और इसमें खामियों को पकड़कर सुधार करने का माद्दा रखते हैं तो आप 40 लाख रुपये जीत सकते हैं। RBI द्वारा आयोजित 'हार्बिंजर 2021' नाम के इस हैकाथॉन के लिए रजिस्ट्रेशन 15 नवंबर से शुरू होंगे।

हैकाथान

हैकाथॉन में डिजिटल पेमेंट से जुड़े समाधान पेश करने होंगे

भारतीय रिजर्व बैंक ने इस ग्लोबल हैकाथन की घोषणा करते हुए बताया कि हैकाथॉन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को डिजिटल भुगतान की पहुंच आखिरी व्यक्ति तक करने, इसे सरल बनाने और इससे जुड़े अनुभव को बेहतर करने के समाधान पेश करने होंगे। इसके साथ ही प्रतिभागियों को डिजिटल भुगतान प्रक्रिया को और भी अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने से जुड़े मुद्दों की पहचान कर उनके समाधान बताते होंगे।

प्रतियोगी

हैकाथॉन में प्रतियोगियों को क्या करना होगा?

रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित 'हार्बिंजर 2021' नाम के इस हैकाथॉन में प्रतियोगियों में यह देखा जाएगा कि वह किस तरीके से नकद लेनदेन को डिजिटल मोड में बदलने के लिए नए और आसान तरीके निकाले। प्रतियोगी का बिना कॉन्टेक्ट के रिटेल पेमेंट को बेहतर बनाने पर फोकस हो। डिजिटल पेमेंट में ऑथेन्टिकेशन मैकेनिज्म का दूसरे और तरीके निकाल सके। डिजिटल पेमेंट फ्रॉड और धोखाधड़ी को पता लगाने के लिए सोशल मीडिया एनालिसिस मॉनिटरिंग टूल बनाने में सक्षम हो।

चयन

विजेता का चयन कैसे होगा?

रिजर्व बैंक ने बयान में कहा है कि 'हार्बिंजर 2021' का हिस्सा बनने से प्रतिभागियों को उद्योग के जानकारों का मार्गदर्शन हासिल करने और अपने अनोखे उपाय को दिखाने का मौका मिलेगा। एक ज्यूरी हर एक वर्ग में विजेताओं का चयन करेगी। पहला स्थान पाने वाले को 40 लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 20 लाख रुपये की राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी।

जानकारी

हार्बिंजर 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

हैकाथॉन में भाग लेने के लिए, इस लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन के बाद सबमिट करें। बता दें कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद RBI जमा किए गये आवेदनों में से प्रतियोगियों को खुद शॉर्टलिस्ट करेगा।

डिजिटल

डिजिटल लेन-देन में सात साल में 19 गुना हुई बढ़ोतरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के उपयोग की जमकर सराहना की और कहा कि पिछले सात सालों में भारत में डिजिटल लेन-देन में भारी इजाफा हुआ और इसमें 19 गुना बढ़ोतरी हुई है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के अनुसार, UPI का उपयोग करके किए गए लेनदेन का मूल्य अक्टूबर में पहली बार एक महीने में 100 अरब डॉलर पार कर गया। महीने में 7.71 लाख करोड़ रुपये के 4.2 अरब UPI लेनदेन हुए।